नवाबगंज में धूमधाम से निकली भगवान राम की बारात:खाटू श्याम की झांकी बनी आकर्षक का केंद्र देर रात तक कस्बा में निकली बारात हुई पुष्प वर्षा

फर्रुखाबाद के नगर नवाबगंज में गाजे बाजे के साथ धूमधाम से मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम की बारात निकाली गई। बारात का अनेक अनेक स्थानों पर पुष्प वर्षा के साथ जोरदार स्वागत किया गया। देर शाम को भगवान श्रीराम की बारात निकाली गई। इसमें बग्गी में सवार श्री राम के साथ लक्ष्मण, भरत व शत्रुघ्न सभी के आकर्षण के केन्द्र बने हुए थे। बारात में भगवान गणेश,दुर्गा जी,खाटू श्याम, भारत माता,हनुमान जी,बाँकेबिहारी, लड्डू गोपाल, शंकर पार्वती,राधा कृष्ण, सरस्वती , नंदी अघोरी, रामलला अयोध्या, झांकी को गाजे बाजे के साथ निकली। बारात में डीजे पर भक्ति धुनों पर बारात में शामिल श्रद्धालु झूमते गाते जा रहे थे। इस दौरान कस्बा भगवान श्रीराम की भक्ति में सराबोर हो गया। हर ओर जयकारों की गूंज सुनाई दी। पूरा नगर बारात देखने के लिए उन रास्तों के किनारे जमा हो गया जिन रास्तों से भगवान श्रीराम की बारात निकलनी थी। वहीं बच्चों और बुजुर्गों में भी उत्साह दिखा। पूरा नगर बाराती नजर आया।डीजे पर बज रहे भजनों पर लोगो मे खासकर युवाओं ने जमकर नृत्य किया। इससे पहले राम बारात को अरविंद राठौर ने भगवान राम लक्ष्मण,भरत,शत्रुघ्न आदि झांकियों की आरती की। उसके बाद झंडी दिखाकर बारात की शुरुआत कराई। इस मौके पर रामलीला कमेटी अध्यक्ष अनिल बर्मा नन्हे, संतोष गुप्ता, सतेंद्र यादव, प्रमोद मिश्रा मोनू,प्रशांत गुप्ता पिन्टू,कमल भारद्वाज,सुधीर दीक्षित , अजय वर्मा , अदिकारी श्रीवास्तव,नरेशचंद्र राठौर , विनीत भारद्वाज, आदेश राठौर, आकाश सिंह , रजनीश यादव, आदि रहे। बारात का जगह-जगह किया गया स्वागत बारात रामलीला मैदान से शुरू हुई। जो बरतल स्थित शिव मंदिर, अचरा रोड़, अचरा तिराहा,अस्पताल चौराहा सब्जी मंडी ,जहाँ से मेंन मार्केट होते हुई चौराहा पर पहुंची। वहां से होती हुई पुराना गनीपुर स्थित शिव मंदिर गई। बारात में दूल्हे के वेश में सजकर चल रहे भगवान श्रीराम व उनके परिवार का जगह-जगह पूजा-अर्चना करते हुए स्वागत किया गया।

Oct 22, 2024 - 09:50
 49  501.8k
नवाबगंज में धूमधाम से निकली भगवान राम की बारात:खाटू श्याम की झांकी बनी आकर्षक का केंद्र देर रात तक कस्बा में निकली बारात हुई पुष्प वर्षा
फर्रुखाबाद के नगर नवाबगंज में गाजे बाजे के साथ धूमधाम से मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम की बारात निकाली गई। बारात का अनेक अनेक स्थानों पर पुष्प वर्षा के साथ जोरदार स्वागत किया गया। देर शाम को भगवान श्रीराम की बारात निकाली गई। इसमें बग्गी में सवार श्री राम के साथ लक्ष्मण, भरत व शत्रुघ्न सभी के आकर्षण के केन्द्र बने हुए थे। बारात में भगवान गणेश,दुर्गा जी,खाटू श्याम, भारत माता,हनुमान जी,बाँकेबिहारी, लड्डू गोपाल, शंकर पार्वती,राधा कृष्ण, सरस्वती , नंदी अघोरी, रामलला अयोध्या, झांकी को गाजे बाजे के साथ निकली। बारात में डीजे पर भक्ति धुनों पर बारात में शामिल श्रद्धालु झूमते गाते जा रहे थे। इस दौरान कस्बा भगवान श्रीराम की भक्ति में सराबोर हो गया। हर ओर जयकारों की गूंज सुनाई दी। पूरा नगर बारात देखने के लिए उन रास्तों के किनारे जमा हो गया जिन रास्तों से भगवान श्रीराम की बारात निकलनी थी। वहीं बच्चों और बुजुर्गों में भी उत्साह दिखा। पूरा नगर बाराती नजर आया।डीजे पर बज रहे भजनों पर लोगो मे खासकर युवाओं ने जमकर नृत्य किया। इससे पहले राम बारात को अरविंद राठौर ने भगवान राम लक्ष्मण,भरत,शत्रुघ्न आदि झांकियों की आरती की। उसके बाद झंडी दिखाकर बारात की शुरुआत कराई। इस मौके पर रामलीला कमेटी अध्यक्ष अनिल बर्मा नन्हे, संतोष गुप्ता, सतेंद्र यादव, प्रमोद मिश्रा मोनू,प्रशांत गुप्ता पिन्टू,कमल भारद्वाज,सुधीर दीक्षित , अजय वर्मा , अदिकारी श्रीवास्तव,नरेशचंद्र राठौर , विनीत भारद्वाज, आदेश राठौर, आकाश सिंह , रजनीश यादव, आदि रहे। बारात का जगह-जगह किया गया स्वागत बारात रामलीला मैदान से शुरू हुई। जो बरतल स्थित शिव मंदिर, अचरा रोड़, अचरा तिराहा,अस्पताल चौराहा सब्जी मंडी ,जहाँ से मेंन मार्केट होते हुई चौराहा पर पहुंची। वहां से होती हुई पुराना गनीपुर स्थित शिव मंदिर गई। बारात में दूल्हे के वेश में सजकर चल रहे भगवान श्रीराम व उनके परिवार का जगह-जगह पूजा-अर्चना करते हुए स्वागत किया गया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow