नशेड़ियों ने दुकानदार और बेटों को पीटा:औरैया में बीच चौराहे वारदात, शराब पीने से मना करने पर हुए थे आगबबूला
औरैया के फफूंद के अछल्दा चौराहे पर नाश्ता और चाट की दुकान चलाने वाले अश्वनी पांडेय को युवकों को शराब पीने से मना करना भारी पड़ गया। सोमवार को सोनू और अंकित नाम के युवकों ने अपने एक दर्जन से अधिक साथियों के साथ दुकान पर हमला बोल दिया। उन्होंने अश्वनी पांडेय और उनके दोनों बेटों को लाठी-डंडों से जमकर पीटा और दुकान का सामान सड़क पर फेंक दिया। हमलावरों ने की जमकर तोड़फोड़ रविवार शाम को बहादुरपुर निवासी सोनू और अंकित ने अपने दो साथियों के साथ अश्वनी की दुकान पर चाट का ऑर्डर दिया। इस दौरान वे दुकान पर ही शराब पीने लगे। अश्वनी ने उन्हें मना किया, तो उन्होंने धमकी देकर वहां से चले गए। सोमवार दोपहर वे अपने दर्जनभर साथियों के साथ लौटे और दुकान पर हमला कर दिया। हमले में अश्वनी पांडेय और उनके बेटों हिमांशु व आयुष को गंभीर चोटें आईं। पुलिस ने एक आरोपी को पकड़ा, बाकी फरार सूचना मिलने पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस को देखते ही हमलावर भागने लगे, लेकिन पुलिस ने अंकित नाम के एक युवक को पकड़ लिया। अन्य आरोपी सोनू, गोलू, मोनू और सचिन समेत कई लोग फरार हो गए। पुलिस ने घायल अश्वनी पांडेय और उनके बेटों को दिबियापुर सीएचसी भेजा, जहां से हालत गंभीर होने पर उन्हें रेफर कर दिया गया। एफआईआर दर्ज, आरोपियों की तलाश जारी थानाध्यक्ष गंगादास गौतम ने बताया कि अश्वनी पांडेय की तहरीर पर सोनू, अंकित, गोलू, मोनू, सचिन और उनके साथियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।
What's Your Reaction?