नेपाल जा रही फ्लाइट की लखनऊ में इमरजेंसी लैंडिंग:डेढ़ घंटे तक खड़ा रहा, काठमांडू एयरपोर्ट ने नहीं दी थी लैंडिंग परमिशन
दुबई से नेपाल जा रहे फ्लाइट की लखनऊ में गुरुवार सुबह 8.30 बजे इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। करीब 1.30 घंटे तक विमान रुका रहा। इस दौरान यात्री अंदर ही बैठे रहे। इसके बाद विमान को काठमांडू एयरपोर्ट के लिए रवाना कर दिया गया। विमान संख्या एफजेड 1133 दुबई से रात 2 बजे उड़ान भरकर गुरुवार की सुबह लगभग 8 बजे नेपाल के काठमांडू एयरपोर्ट पहुंचा। इस दौरान वहां एयर ट्रैफिक कंट्रोल की ओर से लैंडिंग की परमिशन नहीं मिल पाई। विमान काठमांडू में ही कई चक्कर काटता रहा। इसके बाद इस विमान को लखनऊ डायवर्ट कर दिया गया। सुबह करीब 8.30 बजे लखनऊ एयरपोर्ट पर विमान की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। करीब 1.30 घंटे के बाद विमान को फिर से काठमांडू एयरपोर्ट के लिए रवाना कर दिया गया। लखनऊ एयरपोर्ट प्रवक्ता ने बताया कि फ्लाई दुबई एयरलाइंस का विमान लखनऊ एयरपोर्ट पर उतारा गया था। इसे काठमांडू रवाना कर दिया गया। विमान को लखनऊ एयरपोर्ट पर क्यों उतारा गया, इसकी रिपोर्ट अभी तक नहीं मिल पाई है।
What's Your Reaction?