नोएडा के सेक्टर -18 में लगेंगे पोलार्ड बैरियर:500 मीटर में लगेंगे 90 पोलार्ड बैरियर, 1.55 करोड़ रुपए किया जाएगा खर्च
नोएडा के कॉमर्शियल हब सेक्टर-18 में तिकोना पार्क के 500 मीटर के एरिया को नो व्हीकल जोन बनाया जाएगा। इसके लिए यहां पोलार्ड बैरियर लगाए जाएंगे। ये बैरियर ऑटोमैटिक सेंसर बेस्ड होते है। इमरजेंसी के दौरान पोलार्ड बैरियर जमीन के अंदर चले जाएंगे। जमीन के ऊपर इनकी ऊंचाई 600 एमएम और नीचे 1200 एमएम की होगी। इसका प्रस्तुतीकरण सोमवार को नोएडा प्राधिकरण में किया गया। जिसे अप्रूवल मिल गया। लगाए जाएंगे 90 पोलार्ड बैरियर तिकोना पार्क के 500 मीटर के आसपास करीब 500 पोलार्ड बैरियर लगाए जाएंगे। एक बैरियर से दूसरे की बीच की दूरी 400 एमएम की होगी। इसके लिए केवीएस कंपनी को चयनित किया गया है। 1.55 करोड़ में इन पोलार्ड बैरियर को लगाया जाएगा। काम अप्रैल तक पूरा कर लिया जाएगा। एक साल तक कंपनी इसका मेंटेनेंस करेगी। इसके बाद एएमसी जारी की जाएगी। बतौर इसका एक मिनी कंट्रोल रूम भी सेक्टर-18 में बनेगा। इमरजेंसी में नीचे आ जाएंगे बैरियर ये पोलार्ड बैरियर पुश बटन तकनीक पर काम करेंगे। 90 पोलार्ड एक सिस्टम से जुडेंगे। एक बटन पुश करते ही एक साथ सारे बैरियर बाहर निकल आएंगे। और बटन पुश करते ही वापस जमीन में चले जाएंगे। मेडिकल इमरजेंसी और दुकानदारों के मॉल लाने ले जाने में दिक्कत न हो इसलिए इन बैरियर को लगाया जा रहा है। दुकानदारों के लिए इसके लिए एक समय निश्चित किया जाएगा। 1 करोड़ पुश की क्षमता इन पोलार्ड बैरियर को करीब एक करोड़ बार ऊपर नीचे किया जा सकता है। इसके बाद ही इनको बदला जाएगा। देखरेख उचित मेंटेनेंस में इसकी क्षमता को और बढ़ाया जा सकता है।
What's Your Reaction?