नोएडा पुलिस ने शातिर चोर किया गिरफ्तार:मिनटों में खड़े ट्रक के ईसीएम करता था चोरी, अपराध जगत में "पीतल" पड़ा नाम

थाना फेस-3 पुलिस द्वारा वाहनों से कीमती ईसीएम चोरी करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। इसके कब्जे से चोरी किए हुए कुल 12 ईसीएम व गाड़ियों के ईसीएम खोलने के औजार बरामद किए गए है। एडीसीपी हृदेश कठेरिया ने बताया कि 2 नवंबर को थाना फेस-3 पर सूचना दी गई थी कि ट्रांसपोर्ट नगर क्षेत्र के अंतर्गत गाड़ियों के ईसीएम अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर लिये गये थे। जिसके संबंध में थाना फेस-3 पर पीड़ित की लिखित तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कराया गया था। उन्होंने बताया कि थाना फेस-3 पुलिस द्वारा लोकल इंटेलिजेंस व गोपनीय सूचना की सहायता से गढ़ी गोल चक्कर से पर्थला की ओर जाने वाले एफएनजी सर्विस रोड के पास से चेकिंग की जा रही थी। इस दौरान मुखबिर के इशारे पर पुलिस ने घेराबंदी करके आदिल उर्फ पीतल पुत्र बहाव को गिरफ्तार किया गया है। इसके के कब्जे से 12 ईसीएम औजार बरामद किए। एक अन्य साथी मौके से फरार हो गया। पुलिस उसकी तलाश के लिए कांबिंग कर रही है। एडीसीपी ने बताया कि आरोपी अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर एनसीआर क्षेत्र में रात के समय सुनसान जगहों पर खड़े वाहनों के ईसीएम चोरी करता था। इसके द्वारा चोरी करने से पहले वाहनों की रेकी की जाती थी। सुनसान स्थलों पर खड़े चार पहिया वाहनों को चाबी व पेचकस की सहायता से बोल्ट गेट खोलकर ईसीएम को चोरी करके विभिन्न दुकानों पर बेच देता थ। ऐसे पड़ा पीतल नाम आरोपी का नाम आदिल उर्फ पीतल है। इसका नाम पीतल इसलिए पड़ा क्योंकि ईसीएम को बेचने के लिए ये कोड वर्ड पीतल का प्रयोग करता था। दुकान पर ईसीएम को पीतल कहकर बेचा जाता था। इसलिए इसका नाम भी पीतल पड़ गया। फिलहाल इसके साथी की तलाश की जा रही है।

Nov 8, 2024 - 06:40
 58  501.8k
नोएडा पुलिस ने शातिर चोर किया गिरफ्तार:मिनटों में खड़े ट्रक के ईसीएम करता था चोरी, अपराध जगत में "पीतल" पड़ा नाम
थाना फेस-3 पुलिस द्वारा वाहनों से कीमती ईसीएम चोरी करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। इसके कब्जे से चोरी किए हुए कुल 12 ईसीएम व गाड़ियों के ईसीएम खोलने के औजार बरामद किए गए है। एडीसीपी हृदेश कठेरिया ने बताया कि 2 नवंबर को थाना फेस-3 पर सूचना दी गई थी कि ट्रांसपोर्ट नगर क्षेत्र के अंतर्गत गाड़ियों के ईसीएम अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर लिये गये थे। जिसके संबंध में थाना फेस-3 पर पीड़ित की लिखित तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कराया गया था। उन्होंने बताया कि थाना फेस-3 पुलिस द्वारा लोकल इंटेलिजेंस व गोपनीय सूचना की सहायता से गढ़ी गोल चक्कर से पर्थला की ओर जाने वाले एफएनजी सर्विस रोड के पास से चेकिंग की जा रही थी। इस दौरान मुखबिर के इशारे पर पुलिस ने घेराबंदी करके आदिल उर्फ पीतल पुत्र बहाव को गिरफ्तार किया गया है। इसके के कब्जे से 12 ईसीएम औजार बरामद किए। एक अन्य साथी मौके से फरार हो गया। पुलिस उसकी तलाश के लिए कांबिंग कर रही है। एडीसीपी ने बताया कि आरोपी अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर एनसीआर क्षेत्र में रात के समय सुनसान जगहों पर खड़े वाहनों के ईसीएम चोरी करता था। इसके द्वारा चोरी करने से पहले वाहनों की रेकी की जाती थी। सुनसान स्थलों पर खड़े चार पहिया वाहनों को चाबी व पेचकस की सहायता से बोल्ट गेट खोलकर ईसीएम को चोरी करके विभिन्न दुकानों पर बेच देता थ। ऐसे पड़ा पीतल नाम आरोपी का नाम आदिल उर्फ पीतल है। इसका नाम पीतल इसलिए पड़ा क्योंकि ईसीएम को बेचने के लिए ये कोड वर्ड पीतल का प्रयोग करता था। दुकान पर ईसीएम को पीतल कहकर बेचा जाता था। इसलिए इसका नाम भी पीतल पड़ गया। फिलहाल इसके साथी की तलाश की जा रही है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow