नोएडा में तीन मजदूरों की मौत मामले में प्रशासन सख्त:DM ने ADM (फाइनेंस) के नेतृत्व में टीम गठित की, मामले की जांचकर सौंपेगी रिपोर्ट

ग्रेटर नोएडा के थाना बीटा 2 इलाके में स्थित स्वर्ण नगरी में बंद पड़ी कंपनी के गोदाम में बीते 26 नवंबर को गैस लीक करने से आग लग गई थी, आग की चपेट में आने से वहां सोफा बना रहे तीन मजदूरों की जलने से मौत हो गई थी। कोतवाली बीटा-2 पुलिस ने फैक्ट्री मालिक तकी हसन को गिरफ्तार किया लेकिन उसे फौरन जमानत मिल गई। अब इस मामले में मामले में डीएम मनीष वर्मा ने संज्ञान लिया है और एडीएम फ़ाइंनेंस के नेतृत्व में टीम गठित की गई है, जो पूरे प्रकरण की जांच करके रिपोर्ट देगी। डीएम मनीष वर्मा ने बताया कि इसी के साथ ही जितने भी यहां पर संस्थान या इंडस्ट्रीज चल रही हैं। उनकी एनओसी एक बार फिर चेक करा रहे हैं, अथॉरिटी के लेआउट का मास्टर प्लान है। जो भी नक्शा अप्रूव है, उसके हिसाब से इंडस्ट्रीज संचालन किया जा रहा है या नहीं, फायर डिपार्टमेंट की प्रॉपर एनओसी उनके पास है की नहीं है और अगर कहीं पर कोई कमी मिलती है, तो इसमें कड़ी दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। डीएम मनीष वर्मा का कहना है ,तीन मजदूरों की जलने से मौत के संबंध में फायर डिपार्टमेंट से विस्तृत रिपोर्ट हम मांगा रहे है और एक बार ऑडिट हम लोग हर इस तरह की बिल्डिंग का कराएंगे। उन्होंने कहा वैसे ये निर्देश बार बार संचार के माध्यम से हम लोग जारी करते रहे हैं कि बिना एनओसी के कोई भी इस तरह के संस्थान या बिल्डिंग में कोई कार्य न हो। अगर कही कोई उल्लंघन करता हुआ पाया जाता है तो जो भी विधिक प्रावधान है और चाहे फिर केस दर्ज करना हो या उनके संस्थान को बंद कराना हो, ये सारी कार्रवाई हम लोग करेंगे।

Nov 29, 2024 - 14:50
 0  7.5k
नोएडा में तीन मजदूरों की मौत मामले में प्रशासन सख्त:DM ने ADM (फाइनेंस) के नेतृत्व में टीम गठित की, मामले की जांचकर सौंपेगी रिपोर्ट
ग्रेटर नोएडा के थाना बीटा 2 इलाके में स्थित स्वर्ण नगरी में बंद पड़ी कंपनी के गोदाम में बीते 26 नवंबर को गैस लीक करने से आग लग गई थी, आग की चपेट में आने से वहां सोफा बना रहे तीन मजदूरों की जलने से मौत हो गई थी। कोतवाली बीटा-2 पुलिस ने फैक्ट्री मालिक तकी हसन को गिरफ्तार किया लेकिन उसे फौरन जमानत मिल गई। अब इस मामले में मामले में डीएम मनीष वर्मा ने संज्ञान लिया है और एडीएम फ़ाइंनेंस के नेतृत्व में टीम गठित की गई है, जो पूरे प्रकरण की जांच करके रिपोर्ट देगी। डीएम मनीष वर्मा ने बताया कि इसी के साथ ही जितने भी यहां पर संस्थान या इंडस्ट्रीज चल रही हैं। उनकी एनओसी एक बार फिर चेक करा रहे हैं, अथॉरिटी के लेआउट का मास्टर प्लान है। जो भी नक्शा अप्रूव है, उसके हिसाब से इंडस्ट्रीज संचालन किया जा रहा है या नहीं, फायर डिपार्टमेंट की प्रॉपर एनओसी उनके पास है की नहीं है और अगर कहीं पर कोई कमी मिलती है, तो इसमें कड़ी दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। डीएम मनीष वर्मा का कहना है ,तीन मजदूरों की जलने से मौत के संबंध में फायर डिपार्टमेंट से विस्तृत रिपोर्ट हम मांगा रहे है और एक बार ऑडिट हम लोग हर इस तरह की बिल्डिंग का कराएंगे। उन्होंने कहा वैसे ये निर्देश बार बार संचार के माध्यम से हम लोग जारी करते रहे हैं कि बिना एनओसी के कोई भी इस तरह के संस्थान या बिल्डिंग में कोई कार्य न हो। अगर कही कोई उल्लंघन करता हुआ पाया जाता है तो जो भी विधिक प्रावधान है और चाहे फिर केस दर्ज करना हो या उनके संस्थान को बंद कराना हो, ये सारी कार्रवाई हम लोग करेंगे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow