नोएडा में बदमाश और पुलिस के बीच मुठभेड़:जवाबी फायरिंग में शातिर लुटेरे के पैर में लगी गोली, रुकने इशारा किया तो कर दिया फायर
नोएडा में थाना फेस 2 पुलिस और मोटरसाइकिल सवार बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में एक बदमाश के पैर में गोली लगने से वो घायल हो गया तो वहीं दूसरे बदमाश को कॉम्बिंग के दौरान गिरफ्तार किया गया। बदमाशों के कब्जे से लूट का एक मोबाइल फोन, तमंचा -कारतूस व मोटरसाइकिल बरामद हुई है। पुलिस कर रही थी रेगुलर चेकिंग दरसअल थाना फेस-2 नोएडा पुलिस याकूबपुर रेड लाईट पर चेकिंग कर रही थी। चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध मोटरसाइकिल पर सवार दो व्यक्तियों को रुकने का इशारा किया गया परंतु वह नही रुके और मोटरसाइकिल को तेजी से चलाते हुए भागने का प्रयास करने लगे। पुलिस टीम के पीछा करने पर बदमाश मोटरसाइकिल को मोड़कर मैट्रो स्टेशन सेक्टर-83 नाले की पटरी पर भागने लगे और स्वयं को घिरता देखकर मोटरसाइकिल को वहीं गिराकर एक बदमाश ने अपने हाथ में लिए तमंचे से पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायरिंग कर दी। पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षा में की गई जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश के पैर में गोली लगी और वो घायल हो गया। घायल बदमाश की पहचान इरफान उर्फ पिन्टू निवासी मूल पता गांव बेलन बटका, थाना देहात कोतवाली, जिला भिन्ड मध्य प्रदेश वर्तमान पता नया गांव, थाना फेस-2, नोएडा के रूप में हुई है। दूसरे बदमाश को कांबिंग के दौरान गिरफ्तार किया गया है, जिसकी पहचान चेतन निवासी गांव अमेठा थाना अनूपशहर जनपद बुलंदशहर वर्तमान पता नया गांव, थाना फेस-2, नोएडा के रूप में हुई है। दोनों बदमाश शातिर किस्म के हैं घायल बदमाश के कब्जे से एक अवैध तमंचा, खोखा कारतूस , जिन्दा कारतूस,1 मोटरसाइकिल व दोनो बदमाशो के कब्जे से लूट के 2 मोबाइल फोन बरामद हुए है। सेंट्रल नोएडा के डीसीपी शक्ति अवस्थी ने बताया कि यह दोनों ही बदमाश बड़े शातिर किस्म के लुटेरे हैं। इन्होंने कुछ दिन पहले ही मोबाइल लूट की वारदात को अंजाम दिया था। घायल बदमाश को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया गया है। दोनों बदमाशो के अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाई जा रही है।
What's Your Reaction?