पत्नी और पिता के साथ मिलकर नानी को मार डाला:कहता था जमीन बेच दो, नानी ने कहा था- परेशान करोगे तो सारी प्रॉपर्टी देवर को दे दूंगी

बस्ती में युवक ने अपनी पत्नी और पिता के साथ मिलकर जमीन के लिए नानी की हत्या कर दी। इसके बाद उसने सबको बताया कि नानी फिसल कर गिर गईं। इससे उनके सिर में चोट लग गई और उनकी मृत्यु हो गई। शव को जब मृतका के देवर ने देखा तो वे दंग रह गए। सिर पर गंभीर चोट के निशान थे। इसके बाद उन्होंने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने जांच की। शक होने पर नाती को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने गुनाह कबूल कर लिया। पुलिस ने आरोपी नाती और उसकी पत्नी को हिरासत में ले लिया है। आरोपी नाती का पिता यानी मृतका का दामाद फरार है। मामला त्रिलोकपुर थाना क्षेत्र के पड़िया गांव का है। गांव निवासी परागदत्त ने पुलिस को तहरीर देकर बताया था कि उनकी भाभी राधिका देवी (65) ने अपनी बेटी के बेटे थाना कोतवाली के गांव अमरूतहिय निवासी माता प्रसाद पाठक के नाम अपनी चल--अचल संपत्ति की वसीयत कर दी थी। 16 अक्टूबर की दोपहर में माता प्रसाद सिद्धार्थनगर आया और यह कह कर अपनी नानी को लेकर चला गया कि हमारे यहां इनका अच्छी तरह से देखभाल, सेवा सत्कार किया जाएगा। नानी को लेकर घर चला आया था नाती दो दिन बाद यानी 18 अक्टूबर को उन्होंने फोन किया कि नानी अब नहीं रहीं। कमरे में फिसल कर गिर गई हैं। जानकारी होने पर हम लोग तत्काल निजी साधन से पहुंचे तो देखा कि शव के अंतिम संस्कार की तैयारी चल रही है। हम लोग शव को लेकर अपने गांव चले आए। अच्छी तरह देखा तो भाभी के सिर पर कई जगह गंभीर चोट के निशान थे। जो कि फिसल कर गिरने के नहीं, ईंट, पत्थर और लोहे की रॉड से मारे जाने के लग रहे थे। इसके बाद सिद्धार्थनगर में जीरो एफआईआर दर्ज हुई। कोतवाली को ट्रांसफर हुआ केस, तब हुआ खुलासा मामला कोतवाली पुलिस को ट्रांसफर होने के बाद इसकी विवेचना इंस्पेक्टर कोतवाली राणा देवेंद्र प्रताप सिंह ने शुरू की। मामले का खुलासा करने के लिए दो टीमों को भी लगा दिया गया। पूछताछ के लिए मृतका के नाती माता प्रसाद पाठक, संध्या पाठक, और अष्टभुजा पाठक को हिरासत में लिया गया। इसके बाद साक्ष्यों के आधार पर इन सभी लोगों की संलिप्ता उजागर हुई। सीओ बोले-हत्या को दुर्घटना का रंग देने की हुई थी कोशिश घटना को लेकर सीओ सदर सत्येंद्र भूषण तिवारी ने बताया नानी की हत्या में शामिल माता प्रसाद पाठक, उनकी पत्नी संध्या पाठक को गिरफ्तार कर लिया गया है। इसमें अभी अष्टभुजा पाठक फरार है। उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम प्रयास कर रही है। जांच में पता चला कि वह अपनी नानी से जमीन को बेचने के लिए बार-बार कह रहा था। लेकिन वह तैयार नहीं थीं, वो कहती थीं कि तुम ज्यादा परेशान करोगो तो सब कुछ अपने पति के भाइयों को लिख दूंगी। इसके चलते तीनों ने मिलकर उनकी हत्या कर दी। इसे दुर्घटना का रंग देने की कोशिश की गई, जिसे पुलिस ने नाकाम कर दिया है।

Oct 22, 2024 - 22:50
 66  501.8k
पत्नी और पिता के साथ मिलकर नानी को मार डाला:कहता था जमीन बेच दो, नानी ने कहा था- परेशान करोगे तो सारी प्रॉपर्टी देवर को दे दूंगी
बस्ती में युवक ने अपनी पत्नी और पिता के साथ मिलकर जमीन के लिए नानी की हत्या कर दी। इसके बाद उसने सबको बताया कि नानी फिसल कर गिर गईं। इससे उनके सिर में चोट लग गई और उनकी मृत्यु हो गई। शव को जब मृतका के देवर ने देखा तो वे दंग रह गए। सिर पर गंभीर चोट के निशान थे। इसके बाद उन्होंने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने जांच की। शक होने पर नाती को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने गुनाह कबूल कर लिया। पुलिस ने आरोपी नाती और उसकी पत्नी को हिरासत में ले लिया है। आरोपी नाती का पिता यानी मृतका का दामाद फरार है। मामला त्रिलोकपुर थाना क्षेत्र के पड़िया गांव का है। गांव निवासी परागदत्त ने पुलिस को तहरीर देकर बताया था कि उनकी भाभी राधिका देवी (65) ने अपनी बेटी के बेटे थाना कोतवाली के गांव अमरूतहिय निवासी माता प्रसाद पाठक के नाम अपनी चल--अचल संपत्ति की वसीयत कर दी थी। 16 अक्टूबर की दोपहर में माता प्रसाद सिद्धार्थनगर आया और यह कह कर अपनी नानी को लेकर चला गया कि हमारे यहां इनका अच्छी तरह से देखभाल, सेवा सत्कार किया जाएगा। नानी को लेकर घर चला आया था नाती दो दिन बाद यानी 18 अक्टूबर को उन्होंने फोन किया कि नानी अब नहीं रहीं। कमरे में फिसल कर गिर गई हैं। जानकारी होने पर हम लोग तत्काल निजी साधन से पहुंचे तो देखा कि शव के अंतिम संस्कार की तैयारी चल रही है। हम लोग शव को लेकर अपने गांव चले आए। अच्छी तरह देखा तो भाभी के सिर पर कई जगह गंभीर चोट के निशान थे। जो कि फिसल कर गिरने के नहीं, ईंट, पत्थर और लोहे की रॉड से मारे जाने के लग रहे थे। इसके बाद सिद्धार्थनगर में जीरो एफआईआर दर्ज हुई। कोतवाली को ट्रांसफर हुआ केस, तब हुआ खुलासा मामला कोतवाली पुलिस को ट्रांसफर होने के बाद इसकी विवेचना इंस्पेक्टर कोतवाली राणा देवेंद्र प्रताप सिंह ने शुरू की। मामले का खुलासा करने के लिए दो टीमों को भी लगा दिया गया। पूछताछ के लिए मृतका के नाती माता प्रसाद पाठक, संध्या पाठक, और अष्टभुजा पाठक को हिरासत में लिया गया। इसके बाद साक्ष्यों के आधार पर इन सभी लोगों की संलिप्ता उजागर हुई। सीओ बोले-हत्या को दुर्घटना का रंग देने की हुई थी कोशिश घटना को लेकर सीओ सदर सत्येंद्र भूषण तिवारी ने बताया नानी की हत्या में शामिल माता प्रसाद पाठक, उनकी पत्नी संध्या पाठक को गिरफ्तार कर लिया गया है। इसमें अभी अष्टभुजा पाठक फरार है। उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम प्रयास कर रही है। जांच में पता चला कि वह अपनी नानी से जमीन को बेचने के लिए बार-बार कह रहा था। लेकिन वह तैयार नहीं थीं, वो कहती थीं कि तुम ज्यादा परेशान करोगो तो सब कुछ अपने पति के भाइयों को लिख दूंगी। इसके चलते तीनों ने मिलकर उनकी हत्या कर दी। इसे दुर्घटना का रंग देने की कोशिश की गई, जिसे पुलिस ने नाकाम कर दिया है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow