पराली जलाने के दौरान गन्ने के खेत में लगी आग...VIDEO:लाखों की फसल राख, सफाई के अवशेष जलाने के कारण हादसा
सीतापुर के लहरपुर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत गंगादीनपुरवा गांव में एक किसान की लापरवाही ने बड़ा नुकसान पहुंचा दिया। यहां पराली जलाने के दौरान निकली चिंगारी ने अचानक पड़ोस के गन्ने के खेत में आग लगा दी, जिससे कई बीघा ,खेत में लगी गन्ने की फसल जलकर नष्ट हो गई। घटना बुधवार दोपहर लगभग 2 बजे की है, जब सोनेलाल के गन्ने के खेत में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और पास के कई खेतों में फैल गई। आग की लपटों ने तबाही का मंजर पैदा कर दिया। आग लगने की खबर जैसे ही स्थानीय ग्रामीणों को मिली, वे बड़ी संख्या में एकत्रित होकर आग बुझाने का प्रयास करने लगे। लेकिन आग इतनी भयावह थी कि उनके सारे प्रयास असफल हो गए। इस बीच, ग्रामीणों ने तुरंत अग्निशामक विभाग को सूचना दी। अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंची, जिसमें लहरपुर अग्निशमन प्रभारी हंस कुमार सिंह और उनके सहयोगी समरजीत राव शामिल थे। ग्रामीणों के सहयोग से कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। लेकिन तब तक लाखों रुपए की फसल जलकर राख हो चुकी थी। अग्निशमन प्रभारी हंस कुमार सिंह ने बताया कि पास के किसान महबूब ने अपने खेत को साफ करने के उद्देश्य से अवशेष जलाने का प्रयास किया था, जिसके चलते ही गन्ने के खेत में आग लग गई।
What's Your Reaction?