पश्चिम बंगाल से अपह्त किशोरी कानपुर से बरामद:पश्चिम बंगाल की पुलिस ने चकेरी में छापेमारी करके आरोपी और किशोरी को एक घर से किया बरामद
कानपुर के चकेरी से पश्चिम बंगाल से अपह्त किशोरी को पश्चिम बंगाल पुलिस ने बरामद किया है। इसके साथ ही आरोपी को भी अरेस्ट कर लिया। इसके बाद कोर्ट में पेश करने के बाद पुलिस दोनों को पश्चिम बंगाल के लिए लेकर रवाना हो गई। आरोपी के खिलाफ पश्चिम बंगाल में अपहरण और मानव तस्करी की एफआईआर दर्ज है। इस केस में वह फरार चल रहा था। ट्रांजिट रिमांड पर किशोरी और आरोपी को पश्चिम बंगाल ले गई पुलिस अहिरवां में रहने वाले अफसर खान पश्चिम बंगाल के वेस्ट वर्धमान जिले में काम करता था। जहां पर उसकी मुलाकात एक 13 वर्षीय किशोरी से हुई। जिसके बाद बीती नौ नवंबर को अफसर किशोरी का अपहरण कर उसे अहिरवां स्थित अपने घर ले आया। घटना के बाद किशोरी के परिजनों ने अंडल थाने में अफसर खान के खिलाफ अपहरण और मानव तस्करी की धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया था। जिसके बाद से पुलिस आरोपित की तलाश में जुटी थी। मंगलवार दोपहर पश्चिम बंगाल पुलिस से आये एसआई जयंत दुले, एएसआई अशोक कुमार राय, सिपाही साधिन राय और महिला सिपाही मोनिका गोस्वामी चकेरी थाने पहुंचे थे। इसके बाद टीम ने चकेरी थाने के दारोगा रविशंकर समेत फोर्स के साथ आरोपित के घर दबिश दी। जहां से टीम ने अफसर खान को गिरफ्तार करने के साथ पीड़िता को भी बरामद कर लिया। बंगाल पुलिस पीड़िता के साथ ही आरोपित को गिरफतार कर ट्रांजिट रिमांड पर अपने साथ पश्चिम बंगाल ले गयी। थाना प्रभारी अशोक दुबे ने बताया कि आरोपित समेत किशोरी को पुलिस कोर्ट में पेश कर पश्चिम बंगाल ले गई है।
What's Your Reaction?