पुलिस को चकमा देकर सपा नेता संभल के लिए निकले:पुलिस के हाथ पांव फूले, दर्जनों सपा नेताओं को पुलिस ने किया गिरफ्तार
समाजवादी पार्टी का डेलिगेशन आज सपा कार्यालय से जैसे ही संभल जाने के लिए रवाना हुआ तो वहां पर बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स मौजूद थी। पुलिस ने उनको संभल का जाने से रोक दिया। लेकिन कुछ मिनटों बाद ही सभी सपा नेता दूसरे गेट से संभल के लिए रवाना हो गए। सभी सपा नेता पैदल ही भाग खड़े हुए। इसके बाद पुलिस के हाथ पांव फूल गए। पुलिस की कई सारी गाड़ियां सपा नेताओं के पीछे-पीछे दौड़ी और करीब 2 सौ मीटर की दूरी पर जाकर सभी से नेताओं को गिरफ्तार कर लिया गया। इस बीच सपा नेताओं की पुलिस से जमकर नोंकझोंक हुई। सपा नेताओं ने सीएम योगी और मोदी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। पुलिस को उम्मीद नहीं थी कि समाजवादी पार्टी के नेता उनको चकमा भी दे देंगे। समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष शिवचरण कश्यप का कहना है कि संभल में निर्दोष लोगों की जान गई है। समाजवादी पार्टी का डेलिगेशन उनसे मिलने जाना चाहता है लेकिन पुलिस उनको जाने नहीं दे रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने पुलिस प्रशासन ने उनके वोटरों को वोट नहीं डालने दिया। वरना वो सभी सीटें जीत जाते। सीओ सिटी पर पंकज श्रीवास्तव भी मौके पर मौजूद हैं उनका कहना है कि सभी लोगों को हिरासत में लेकर पुलिस लाइन ले जाया जा रहा है। सपा कार्यालय पर शिवचरण कश्यप जिलाध्यक्ष, दीपक शर्मा , सुल्तान बेग, रविन्द्र यादव , अशोक यादव, इश्मिता यादव, उषा यादव , आरिफ कुरेशी ,संजीव यादव , मनोहर पटेल, बृजेश श्रीवास्तव ,एजाज अहमद ,सचिन आनंद , विशाल कश्यप, द्रोण कश्यप ,शिवम राज कश्यप, अनुज मौर्य, अमित गिहार , अनुज आनन्द बाल्मीकि ,सोनू लाल , मौजूद रहे ।
What's Your Reaction?