पूर्वोतर रेलवे ने छठ महापर्व चलाई विशेष ट्रेन:कुशीनगर के तीन स्टेशनों पर रूकेगी, छपरा से नई दिल्ली के बीच चलेगी
कुशीनगर में त्योहारों के दौरान यात्रियों की भारी भीड़ को ध्यान में रखते हुए पूर्वोतर रेलवे ने छठ महापर्व के अवसर पर विशेष ट्रेन चलाने की घोषणा की है। रेलवे प्रशासन ने 05111/05112 नंबर की छपरा-नई दिल्ली-छपरा साप्ताहिक पूजा विशेष गाड़ी का संचालन शुरू किया है, जो 28 अक्टूबर, 4 नवंबर और 11 नवंबर को छपरा से, और 29 अक्टूबर, 5 नवंबर तथा 12 नवंबर को नई दिल्ली से चलेगी। इस स्पेशल ट्रेन का संचालन छठ महापर्व के दौरान पूर्वांचल में यात्रियों की भीड़ को कम करने के उद्देश्य से किया जा रहा है। यह ट्रेन कुल 15 दिनों में तीन फेरे लगाएगी। रेलवे द्वारा जारी समय सारिणी के अनुसार, छपरा से चलने वाली 05111 पूजा विशेष ट्रेन 28 अक्टूबर, 4 और 11 नवंबर को दोपहर 2 बजे छपरा से रवाना होगी। यह मसरख, थावे, कप्तानगंज, गोरखपुर, बस्ती, गोण्डा, बरेली और मुरादाबाद होते हुए अगले दिन 11:50 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी। वापसी यात्रा में 05112 नई दिल्ली-छपरा पूजा विशेष ट्रेन 29 अक्टूबर, 5 और 12 नवंबर को नई दिल्ली से दोपहर 12:50 बजे रवाना होकर मुरादाबाद, बरेली, सीतापुर, गोण्डा और गोरखपुर होते हुए छपरा अगले दिन 11:30 बजे पहुंचेगी। पूर्वोत्तर रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि इस विशेष ट्रेन में कुल 23 कोच होंगे। जिनमें जीएसएलआरडी के 2, साधारण द्वितीय श्रेणी के 4, शयनयान श्रेणी के 12 और वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 5 कोच शामिल होंगे।
What's Your Reaction?