पेंशन की बहाली हो, प्रबंधतंत्र की मनमानी पर लगे रोक:मेरठ में उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के सम्मेलन में शिक्षकों की मांगे उठाईं
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ मेरठ का जनपदीय सम्मेलन बुधवार को पांचली खुर्द के धन सिंह कोतवाल (गुरुकुल सर्वोदय) इंटर कॉलेज में हुआ। पदाधिकारियों ने शिक्षकों की मांगें उठाते हुए कहा कि पुरानी पेंशन की बहाली हो। प्रबंध तंत्र द्वारा शिक्षकों-प्रधानाचार्यों के उत्पीड़न पर रोक लगे। मुख्य वक्ता नित्यानन्द शर्मा, शिक्षक एकता समिति और डॉ. उमेश चन्द त्यागी, प्रांतीय उपाध्यक्ष उप्र माध्यमिक शिक्षक संघ ने माध्यमिक शिक्षा में नई शिक्षा नीति- 2020 की भूमिका तथा इसमें खामियों के बारे में बताते हुए पुनः समीक्षा कर इसमें सुधार के सुझाव दिए। डाॅ. उमेश त्यागी ने बताया कि चयन बोर्ड समाप्त का नया शिक्षा आयोग गठित किया गया लेकिन शिक्षा सेवा आयोग में उप्र चयन बोर्ड की धारा-12,18 व 21 को शामिल नहीं किया गया है। जिसके कारण प्रबंधतंत्र शिक्षकों और प्रधानाचार्यों का शोषण कर रहा है। ऐसे में धारा-12,18 व 21 को उप्र शिक्षा आयोग में सम्मिलित किया जाए। शिक्षकों की पुरानी पेंशन बहाल की जाए। गोष्ठी का विषय माध्यमिक शिक्षा में नई शिक्षा नीति-2020 की भूमिका रहा शैक्षिक विचार गोष्ठी एवं जनपदीय सम्मेलन का संयोजन विद्यालय के प्रधानाचार्य रविकांत ने किया। सम्मेलन की अध्यक्षता राजबीर सिंह राठी तथा संचालन जिला मंत्री पंकज कुमार शर्मा ने किया। गोष्ठी का विषय माध्यमिक शिक्षा में नई शिक्षा नीति-2020 की भूमिका रहा। मुख्य अतिथि संयुक्त शिक्षा निदेशक प्रथम मंडल ओंकार शुक्ल ने दीप प्रजव्वलित कर सम्मेलन का शुभारंभ किया। सम्मेलन में विशिष्ट अतिथि अपर सचिव माध्यमिक शिक्षा परिषद मेरठ कमलेश कुमार रहे। ओंकार शुक्ल तथा कमलेश कुमार ने नई शिक्षा नीति 2020 की भूमिका के बारे में बताया। इनका रहा सहयोग राज्म पुरस्कार से पुरस्कृत चौधरी प्रेमनाथ इंटर कॉलेज माछरा के प्रधानाचार्य डॉ. राजेश त्यागी, प्रधानाचार्य परिषद के प्रदेश अध्यक्ष सुशील कुमार सिंह भी कार्यक्रम में शामिल रहे। संगठन द्वारा सम्मेलन में उनका स्वागत किया गया। सम्मेलन को सुशील कुमार सिंह, अरुण पाल आत्रेय, बिजेन्द्र ध्यानी, डाॅ. प्रेमपाल शर्मा संबोधित किया। राकेश कुमार शर्मा ने स्वागत गीत गया। इस मौके पर छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। ये रहे मौजूद सम्मेलन में हरीश कुमार, निर्दोष त्यागी, अरविन्द चौहान, अनुराग त्यागी, हेम सिंह वर्मा, प्रवीण कुमार, डाॅ. दिनेश चन्द शर्मा, संजय शर्मा, राजकुमार शर्मा, निर्दोष स्नेही, डाॅ. अमरदीप, नानक चन्द, मनोज धामा, अरुण कुमार, संगीता जैन, पूजा रानी, प्रदीप उज्जवल, डॉ. देवेंद्र पवार, नीरज चंद्रा, राजबीर सिंह, सूरजभान, अजय सोम समेत सैकड़ों शिक्षक-शिक्षिका मौजूद रहे।
What's Your Reaction?