प्रगति भारत महोत्सव में रविवार को उमड़ी भीड़:हवाई जहाज सहित झूलों पर मस्ती करते दिखे लोग, फूड जोन और खरीदारी में उमड़े लोग
लखनऊ के आशियाना इलाके में स्थित काशीराम स्मृति उपवन में प्रगति पर्यावरण संरक्षण ट्रस्ट की ओर से आयोजित प्रगति भारत महोत्सव की चौथी शाम में सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि लखनऊ के मुख्य अग्निशमन अधिकारी मंगेश कुमार ने दीप प्रज्ज्वलित कर की। इस मौके पर साहित्य सरोज पत्रिका एवं गहमर वेलफेयर सोसाइटी द्वारा प्रगति भारत महोत्सव के मंच पर प्रसिद्ध जासूसी उपन्यासकार गोपालराम गहमरी की स्मृति में एक शाम गोपालराम गहमरी कार्यक्रम का भी आयोजन हुआ। साहित्य सरोज पत्रिका के संपादक अखंड प्रताप सिंह ने कहा कि भारत मे़ं गोपाल राम गहमरी जासूसी उपन्यास लेखन के जनक थे। उन्होंने भारत की पहली जासूसी पत्रिका जासूस का प्रकाशन गहमर गांव से शुरू किया। आज भारत में जासूसी लेखकों की कमी सी आ गई है। जबकि भारत में जासूसी कहानियों पर बनने वाली फिल्मों का व्यवसाय 500 करोड़ रुपए से अधिक का है। बच्चों ने कई डांस कर तालियां बटोरी। मुख्य अतिथि मंगेश कुमार ने बताया कि किसी भी दुर्घटना एवं आग लगने की स्थिति में किसकी सहायता ली जाए सर्वप्रथम क्या किया जाए और किन-किन चीजों का ध्यान रखा जाए। महोत्सव में सारदा नगर के पार्षद हिमांशु अंबेडकर, प्रिया पाल, संतोष गुप्ता उपस्थित रहें। कार्यक्रम की तस्वीरें...
What's Your Reaction?