प्रयागराज में अनियंत्रित लॉरी डिवाइडर पर चढ़ी, कई कारें छतिग्रस्त:वाहनों को टक्कर मारते दूसरी लेन में घुसी, बहरिया में हादसे में एक की मौत

प्रयागराज में गुरुवार की भोर में एक अनियंत्रित ट्रक-लॉरी डिवाइडर पर चढ़ते हुए कई वाहनों से टकरा गई। तेज रफ्तार लॉरी डिवाइडर पर चढ़ते हुए दूसरी लेन में घुस गई। ऐसे में दो कारें चपेट में आ गईं। हादसे कार सवार तीन लोग जख्मी हो गए। कारें बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं। लॉरी के डिवाइडर पर चढ़ दूसरी लेने में जाने का वीडियो सामने आया है। घटना गंगापार इलाके के झूंसी थाना क्षेत्र के रहीमापुर तिराहे के पास की है। जेपी मेमोरियल हॉस्पिटल के सामने यह हादसा हुआ। असल में झूंसी इलाके में जो डिवाइडर बने हैं वह छोटे हैं। डिवाइडर पौधों को लगाया गया है। कई कई जगहों पर डिवाइडर बड़े हैं लेकिन मोड़ पर जब डिवाइडर खत्म होते हैं तो वहां कोई संकेत चिन्ह नहीं लगाए गए हैं। ऐसे में आए दिन डिवाइडर की वजह से हादसे होते रहते हैं। एक अन्य हादसा गंगापार के ही बहरिया थाना क्षेत्र सिकंदरा बाजार गुरुवार की भोर में हुआ। सरांय गनी गांव के पास बोलेरो और अल्ट्रो कार में जबरदस्त भिड़ंत से अफरातफरी मच गई। दो कारों की टक्कर के बाद गाड़ियां अनियंत्रित होकर सड़क किनारे फुटपाथ पर घुस गईं। हादसे में दो लोग गंभीर रूप से जख्मी हुए। दोनों को अस्पताल ले जाया जा रहा था जहां रास्ते में 36 साल के राजकुमार नामक युवक की मौत हो गई। हादसे में माधव गौतम नामक युवक की हालत गंभीर है।

Nov 21, 2024 - 11:50
 0  90k
प्रयागराज में अनियंत्रित लॉरी डिवाइडर पर चढ़ी, कई कारें छतिग्रस्त:वाहनों को टक्कर मारते दूसरी लेन में घुसी, बहरिया में हादसे में एक की मौत
प्रयागराज में गुरुवार की भोर में एक अनियंत्रित ट्रक-लॉरी डिवाइडर पर चढ़ते हुए कई वाहनों से टकरा गई। तेज रफ्तार लॉरी डिवाइडर पर चढ़ते हुए दूसरी लेन में घुस गई। ऐसे में दो कारें चपेट में आ गईं। हादसे कार सवार तीन लोग जख्मी हो गए। कारें बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं। लॉरी के डिवाइडर पर चढ़ दूसरी लेने में जाने का वीडियो सामने आया है। घटना गंगापार इलाके के झूंसी थाना क्षेत्र के रहीमापुर तिराहे के पास की है। जेपी मेमोरियल हॉस्पिटल के सामने यह हादसा हुआ। असल में झूंसी इलाके में जो डिवाइडर बने हैं वह छोटे हैं। डिवाइडर पौधों को लगाया गया है। कई कई जगहों पर डिवाइडर बड़े हैं लेकिन मोड़ पर जब डिवाइडर खत्म होते हैं तो वहां कोई संकेत चिन्ह नहीं लगाए गए हैं। ऐसे में आए दिन डिवाइडर की वजह से हादसे होते रहते हैं। एक अन्य हादसा गंगापार के ही बहरिया थाना क्षेत्र सिकंदरा बाजार गुरुवार की भोर में हुआ। सरांय गनी गांव के पास बोलेरो और अल्ट्रो कार में जबरदस्त भिड़ंत से अफरातफरी मच गई। दो कारों की टक्कर के बाद गाड़ियां अनियंत्रित होकर सड़क किनारे फुटपाथ पर घुस गईं। हादसे में दो लोग गंभीर रूप से जख्मी हुए। दोनों को अस्पताल ले जाया जा रहा था जहां रास्ते में 36 साल के राजकुमार नामक युवक की मौत हो गई। हादसे में माधव गौतम नामक युवक की हालत गंभीर है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow