प्रयागराज में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी, केस दर्ज:2.50 लाख रुपये लिए इंटर कॉलेज में नौकरी के नाम पर, वापस मांगने पर मिली धमकी
प्रयागराज में नौकरी दिलाने के नाम पर 2.50 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की है। गंगापार के सैदाबाद थाना क्षेत्र के दुसौनी गांव के रहने वाले शिवकुमार के पिता विश्वनाथ राजकीय मुद्रणालय में नौकरी करते है। विश्वनाथ के साथ ही संताेष कुमार भी वहीं नौकरी करते हैं। विश्वनाथ अपने बेटे को नौकरी लगवाना चाहते थे। संतोष के माध्यम से विश्वनाथ की मुलाकात मो. अकरम निवासी गुलाब बाड़ी खुल्दाबाद के साथ हुई। अकरम ने विश्वनाथ से कहा कि उनके बेटे को एक इंटर कॉलेज में नौकरी लगवा देगा। कहा कि प्रबंध समिति के प्रबंधक से सेटिंग हो गई है। उसने कहा कि नौकरी दिलाने के ढाई लाख रुपये लेगा। विश्वनाथ ने बेटे शिवकुमार की नौकरी लगवाने के लिए अकरम को 2.50 लाख रुपये और शैक्षिक दस्तावेज सौंप दिए। इतना ही नहीं उसने 50 रुपये के शपथपत्र पर हस्ताक्षर बनाकर पीड़ित को दिया कि नौकरी नहीं मिले तो इसके आधार पर कार्रवाई करा देना। रकम देने के बाद भी नौकरी नहीं लगी। इसके बाद उसे धमकी दी जाने लगी। इस पर शिवकुमार ने सिविल लाइंस थाने में मुकदमा दर्ज करा दिया।
What's Your Reaction?