प्रयागराज में 32 लाख का लाचल देकर अकाउंट खाली किया:प्रतियोगी छात्रा से ठगी, एक दिन में साइबर ठगी की 5 वारदात, क्रेडिट कार्ड से जालसाजी

प्रयागराज में साइबर ठग एक दिन में 4 से 5 वारदात अंजाम दे रहे हैं। मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी की फर्म के अकाउंट से 2 करोड़ की ठगी करने के बाद भी लगातार फ्राड किया जा रहा है। साइबर शातिरों ने प्रयागराज में प्रतियोगी छात्रा समेत तीन लोगों से ठगी की वारदात अंजाम दी। छात्रा को 32 लाख रुपये के गिफ्ट का लालच देकर 97 हजार रुपये का चूना लगाया गया। साथ ही एक युवक को अपने जाल में फंसाकर क्रेडिट कार्ड से ठगी की गई है। इसके अलावा क्रेडिट कार्ड के जरिये रुपये ट्रांसफर किए गए। कानपुर की रहने वाली प्रतियोगी छात्रा अपर्णा सिंह ने तहरीर दी है कि एक अंजान नंबर से कॉल आई। उसने 32 लाख रुपये के गिफ्ट मिलने की बात बताई। उसने एयरपोर्ट सिक्योरिटी चार्ज का झांसा देकर 8 बार में 97 हजार रुपये की ठगी कर ली। यह यूपीआई के माध्यम से स्थानांतरित की गई। छात्रा को ठगी का पता चला तो कैंट थाने में केस दर्ज कराया। इसी प्रकार कैंट में अशोकनगर निवासी रुपा ने तहरीर दी है कि वह 5 नवंबर को एटीएम से रकम निकालने गईं। खाते से रकम कट गई लेकिन पैसा निकला नहीं। उन्होंने इसकी शिकायत बैंक में की। इसके बाद 9 नवंबर को उनके पास कॉल आया। कॉल करने वाले बैंककर्मी बनकर फोन किया और रकम वापस दिलाने का झांसा दिया। वीडियो कॉल करके कहा कि जैसा बता रहा हूँ वैसा करो। इसके बाद एटीएम कार्ड पिन पता कर लिया और खाते से तीन बार में कुल 78700 रुपये निकाल लिए। ठगी का पता चलने पर पीड़ित ने कैंट थाने में केस दर्ज कराया। क्रेडिट कार्ड के जरिये धोखाधड़ी कैंट थाने में दयानन्द मार्ग निवासी अविनाश ने तहरीर दी है कि साइबर शातिरों ने क्रेडिट कार्ड से रु 51178 ऑनलाइन धोखाधड़ी कर ली। अमुल्य का आरोप है कि शातिर ने एक बैंक का प्रतिनिधि बनकर कॉल किया था। शातिरों ने व्हाटएसएप का स्क्रीन शेयर करके ओटीपी देख लिया और ठगी की। कैंट पुलिस केस दर्ज कर जांच कर रही है।

Nov 18, 2024 - 01:30
 0  230.1k
प्रयागराज में 32 लाख का लाचल देकर अकाउंट खाली किया:प्रतियोगी छात्रा से ठगी, एक दिन में साइबर ठगी की 5 वारदात, क्रेडिट कार्ड से जालसाजी
प्रयागराज में साइबर ठग एक दिन में 4 से 5 वारदात अंजाम दे रहे हैं। मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी की फर्म के अकाउंट से 2 करोड़ की ठगी करने के बाद भी लगातार फ्राड किया जा रहा है। साइबर शातिरों ने प्रयागराज में प्रतियोगी छात्रा समेत तीन लोगों से ठगी की वारदात अंजाम दी। छात्रा को 32 लाख रुपये के गिफ्ट का लालच देकर 97 हजार रुपये का चूना लगाया गया। साथ ही एक युवक को अपने जाल में फंसाकर क्रेडिट कार्ड से ठगी की गई है। इसके अलावा क्रेडिट कार्ड के जरिये रुपये ट्रांसफर किए गए। कानपुर की रहने वाली प्रतियोगी छात्रा अपर्णा सिंह ने तहरीर दी है कि एक अंजान नंबर से कॉल आई। उसने 32 लाख रुपये के गिफ्ट मिलने की बात बताई। उसने एयरपोर्ट सिक्योरिटी चार्ज का झांसा देकर 8 बार में 97 हजार रुपये की ठगी कर ली। यह यूपीआई के माध्यम से स्थानांतरित की गई। छात्रा को ठगी का पता चला तो कैंट थाने में केस दर्ज कराया। इसी प्रकार कैंट में अशोकनगर निवासी रुपा ने तहरीर दी है कि वह 5 नवंबर को एटीएम से रकम निकालने गईं। खाते से रकम कट गई लेकिन पैसा निकला नहीं। उन्होंने इसकी शिकायत बैंक में की। इसके बाद 9 नवंबर को उनके पास कॉल आया। कॉल करने वाले बैंककर्मी बनकर फोन किया और रकम वापस दिलाने का झांसा दिया। वीडियो कॉल करके कहा कि जैसा बता रहा हूँ वैसा करो। इसके बाद एटीएम कार्ड पिन पता कर लिया और खाते से तीन बार में कुल 78700 रुपये निकाल लिए। ठगी का पता चलने पर पीड़ित ने कैंट थाने में केस दर्ज कराया। क्रेडिट कार्ड के जरिये धोखाधड़ी कैंट थाने में दयानन्द मार्ग निवासी अविनाश ने तहरीर दी है कि साइबर शातिरों ने क्रेडिट कार्ड से रु 51178 ऑनलाइन धोखाधड़ी कर ली। अमुल्य का आरोप है कि शातिर ने एक बैंक का प्रतिनिधि बनकर कॉल किया था। शातिरों ने व्हाटएसएप का स्क्रीन शेयर करके ओटीपी देख लिया और ठगी की। कैंट पुलिस केस दर्ज कर जांच कर रही है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow