प्रयागराज संगम में दो युवक डूबे, टीम ने बचाया:दिवाली पूजा के बाद स्नान को पहुंचे थे, गहरे पानी में समाए, दोनों अस्पताल में भर्ती
प्रयागराज में दीपावली और उसके बाद की पूजा के बाद गंगा स्नान का भी महत्व मानकर बहुत सारे परिवार संगम स्नान को को संगम नोज पहुंचते हैं। ऐसे में संगम स्नान के दौरान हादसे भी हो जाते हैं। शुक्रवार शाम ढलने के बाद भी कई युवक संगम पर स्नान को पहुंचे ऐसे में दो युवक स्नान के दौरान गहरे पानी में समा गए। इस दौरान 42वीं वाहिनी पीएसी के बाढ़ राहत दल के जवानों ने मशक्कत कर गहरे पानी से दोनों युवकों को जान बचाई। उन्हें फस्ट एड देने के बाद अस्पताल ले गए। धूमनगंज थाना क्षेत्र के जयंतीपुर सुलेमसराय के रहने वाले अजय कुमार (35) और मनोज कुमार (38) शुक्रवार की देर शाम संगम स्नान को पहुंच गए। दोनों घर से पूजा अर्चना करके निकले थे। स्नान के दौरान दोनों गहरे पानी में सामने लगे। 42वीं वाहिनी पीएसी के बाढ़ राहत दल के नायक मिथिलेश कुमार राय और उनकी टीम वहीं मौजूद थी। ऐसे में शोर मचा तो टीम संगम में कूद पड़ी। मशक्कत के बाद दोनों को टीम ने बहाव से बचा लिया। फस्ट एड देने के बाद दोनों को अस्पताल ले जाया गया। दोनों युवकों के घरवालों को सूचना दी गई तो वह अस्पताल पहुंच गए। सभी ने बचाव टीम को धन्यवाद दिया।
What's Your Reaction?