भाजपा चुनाव लड़ रही है प्रशासन के भरोसे: बाबू सिंह कुशवाहा से बतदारी, सपा बनाम BLO भदोही में उपचुनाव। indiatoday

भदोही में समाजवादी पार्टी (सपा) के जौनपुर सांसद और लोकसभा में उपनेता बाबू सिंह कुशवाहा रविवार को नगर के अजीमुल्लाह चौराहे पर स्थित पूर्व जिलाध्यक्ष और पूर्व ब्लॉक प्रमुख बाल विद्या विकास यादव के आवास पर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से बातचीत की और भाजपा सरकार पर तीखा हमला बोला। कुशवाहा ने कहा कि प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने जा रहा है, और भाजपा प्रशासन के भरोसे चुनाव जीतने में जुटी है। उन्होंने आरोप लगाया कि उपचुनाव वाले क्षेत्रों में बीएलओ (बूथ लेवल ऑफिसर) को बदला गया है, लेकिन फिर भी सपा सभी सीटों पर जीत हासिल करेगी। भदोही जिले के बगल में मझवा और फूलपुर विधानसभा के उपचुनाव की बात करते हुए उन्होंने पार्टी नेताओं से अपील की कि वे वहां जाकर चुनाव प्रचार करें और पार्टी प्रत्याशी को जीत दिलाएं। भाजपा का पिछड़ा विरोधी चेहरा भाजू सिंह कुशवाहा ने भाजपा को पिछड़ा विरोधी बताते हुए कहा कि यह सरकार पिछड़ा वर्ग, आदिवासी, दलित और अल्पसंख्यक समुदाय को वोट तो लेती है, लेकिन इनका न तो रोजगार देती है और न ही सम्मान प्रदान करती है। उन्होंने कहा कि सपा मुखिया अखिलेश यादव ने पीडीए (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) का नारा दिया है, जिस पर काम चल रहा है। कुशवाहा ने जातिगत जनगणना कराने के पक्ष में अपनी बात रखी, ताकि समाज के सभी वर्गों को उनकी हिस्सेदारी मिल सके। कोर्ट का सम्मान भदोही विधायक जाहिद बेग के मामले पर सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा कि यह मामला न्यायालय में चल रहा है और जो भी फैसला आएगा, उसे मानेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा सरकार सपा नेताओं को परेशान करने में लगी है, जैसे कि कानपुर के विधायक इरफान सोलंकी के मामले में देखा गया। इस अवसर पर सपा के प्रदेश सचिव मो. आरिफ सिद्धिकी, बाल विद्या विकास यादव, ओमप्रकाश यादव, शोभनाथ यादव, पन्नालाल यादव, काशीनाथ पाल, हरिश्चंद्र यादव मुन्ना, दारा यादव, सोहनलाल पाल, संतोष यादव आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

Oct 20, 2024 - 16:40
 63  501.8k
भाजपा चुनाव लड़ रही है प्रशासन के भरोसे: बाबू सिंह कुशवाहा से बतदारी, सपा बनाम BLO भदोही में उपचुनाव। indiatoday
भदोही में समाजवादी पार्टी (सपा) के जौनपुर सांसद और लोकसभा में उपनेता बाबू सिंह कुशवाहा रविवार को नगर के अजीमुल्लाह चौराहे पर स्थित पूर्व जिलाध्यक्ष और पूर्व ब्लॉक प्रमुख बाल विद्या विकास यादव के आवास पर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से बातचीत की और भाजपा सरकार पर तीखा हमला बोला। कुशवाहा ने कहा कि प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने जा रहा है, और भाजपा प्रशासन के भरोसे चुनाव जीतने में जुटी है। उन्होंने आरोप लगाया कि उपचुनाव वाले क्षेत्रों में बीएलओ (बूथ लेवल ऑफिसर) को बदला गया है, लेकिन फिर भी सपा सभी सीटों पर जीत हासिल करेगी। भदोही जिले के बगल में मझवा और फूलपुर विधानसभा के उपचुनाव की बात करते हुए उन्होंने पार्टी नेताओं से अपील की कि वे वहां जाकर चुनाव प्रचार करें और पार्टी प्रत्याशी को जीत दिलाएं। भाजपा का पिछड़ा विरोधी चेहरा भाजू सिंह कुशवाहा ने भाजपा को पिछड़ा विरोधी बताते हुए कहा कि यह सरकार पिछड़ा वर्ग, आदिवासी, दलित और अल्पसंख्यक समुदाय को वोट तो लेती है, लेकिन इनका न तो रोजगार देती है और न ही सम्मान प्रदान करती है। उन्होंने कहा कि सपा मुखिया अखिलेश यादव ने पीडीए (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) का नारा दिया है, जिस पर काम चल रहा है। कुशवाहा ने जातिगत जनगणना कराने के पक्ष में अपनी बात रखी, ताकि समाज के सभी वर्गों को उनकी हिस्सेदारी मिल सके। कोर्ट का सम्मान भदोही विधायक जाहिद बेग के मामले पर सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा कि यह मामला न्यायालय में चल रहा है और जो भी फैसला आएगा, उसे मानेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा सरकार सपा नेताओं को परेशान करने में लगी है, जैसे कि कानपुर के विधायक इरफान सोलंकी के मामले में देखा गया। इस अवसर पर सपा के प्रदेश सचिव मो. आरिफ सिद्धिकी, बाल विद्या विकास यादव, ओमप्रकाश यादव, शोभनाथ यादव, पन्नालाल यादव, काशीनाथ पाल, हरिश्चंद्र यादव मुन्ना, दारा यादव, सोहनलाल पाल, संतोष यादव आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow