फतेहपुर में घर में घुसकर मां-बेटी की पिटाई:दबंगो ने पथराव भी किया, पुलिस ने कार्रवाई नहीं की तो एसपी से शिकायत

फतेहपुर में पुरानी रंजिश को लेकर दबंगों ने घर में घुसकर मां-बेटी की पिटाई कर दी। उसके बाद घर पर तोड़फोड़ कर पथराव करने के बाद भाग गए। महिला ने आरोप लगाते हुए एसपी को प्रार्थना पत्र दिया और कहा कि कोतवाली पुलिस ने शिकायत के बाद भी सुनवाई नहीं की है। जिले के खागा कोतवाली कस्बा रेलवे स्टेशन के पास रहने वाली एक महिला परिवार के साथ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंची और प्रार्थना पत्र दिया। आरोप लगाते हुए बताया कि बीते दिन कस्बे के कुछ दबंग लोगों ने पुरानी रंजिश में घर पर आकर तोड़फोड़ की और मुझे व मेरी बेटी के साथ मारपीट कर घर के बाहर पथराव किया। हम लोगों ने डायल 112 में फोन किया तो सभी लोग भाग गए। इसके बाद हमने कोतवाली पहुंचकर प्रार्थना पत्र दिया तो पुलिस ने हमारे प्रार्थना पत्र को फाड़कर फेंक दिया और दबंगो को कुर्सी पर बैठाकर हम लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने नहीं की सुनवाई महिला ने आरोप लगाया कि घर पर मेरी बेटी और हम थे उक्त दबंग लोग कुछ भी कर सकते थे लेकिन पुलिस ने सुनवाई नहीं की। इसके बाद पुलिस अधीक्षक से मिलकर न्याय की गुहार लगाई है। इस मामले में एसपी ने डीएसपी खागा को जांच का आदेश दिया है। वहीं कोतवाली प्रभारी हेमंत कुमार मिश्रा ने बताया कि दो पक्ष के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। दोनों पक्षों ने आपस में लड़ाई करने के बाद तहरीर दी, जिस पर दोनों पक्ष की तहरीर पर मारपीट का मुकदमा दर्ज किया गया है।

Nov 12, 2024 - 15:15
 0  501.8k
फतेहपुर में घर में घुसकर मां-बेटी की पिटाई:दबंगो ने पथराव भी किया, पुलिस ने कार्रवाई नहीं की तो एसपी से शिकायत
फतेहपुर में पुरानी रंजिश को लेकर दबंगों ने घर में घुसकर मां-बेटी की पिटाई कर दी। उसके बाद घर पर तोड़फोड़ कर पथराव करने के बाद भाग गए। महिला ने आरोप लगाते हुए एसपी को प्रार्थना पत्र दिया और कहा कि कोतवाली पुलिस ने शिकायत के बाद भी सुनवाई नहीं की है। जिले के खागा कोतवाली कस्बा रेलवे स्टेशन के पास रहने वाली एक महिला परिवार के साथ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंची और प्रार्थना पत्र दिया। आरोप लगाते हुए बताया कि बीते दिन कस्बे के कुछ दबंग लोगों ने पुरानी रंजिश में घर पर आकर तोड़फोड़ की और मुझे व मेरी बेटी के साथ मारपीट कर घर के बाहर पथराव किया। हम लोगों ने डायल 112 में फोन किया तो सभी लोग भाग गए। इसके बाद हमने कोतवाली पहुंचकर प्रार्थना पत्र दिया तो पुलिस ने हमारे प्रार्थना पत्र को फाड़कर फेंक दिया और दबंगो को कुर्सी पर बैठाकर हम लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने नहीं की सुनवाई महिला ने आरोप लगाया कि घर पर मेरी बेटी और हम थे उक्त दबंग लोग कुछ भी कर सकते थे लेकिन पुलिस ने सुनवाई नहीं की। इसके बाद पुलिस अधीक्षक से मिलकर न्याय की गुहार लगाई है। इस मामले में एसपी ने डीएसपी खागा को जांच का आदेश दिया है। वहीं कोतवाली प्रभारी हेमंत कुमार मिश्रा ने बताया कि दो पक्ष के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। दोनों पक्षों ने आपस में लड़ाई करने के बाद तहरीर दी, जिस पर दोनों पक्ष की तहरीर पर मारपीट का मुकदमा दर्ज किया गया है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow