फतेहपुर सीकरी में भी होगा लाइट एंड साउंड शो:मंडलायुक्त के निर्देश के बाद शुरू हुईं तैयारियां, अभी शो की स्क्रीप्ट हो रही है तैयार

आगरा किले में ही नहीं, फतेहपुर सीकरी के किले में भी रंगीन लाइटों के बीच इतिहास की कहानी दोहराई जाएगी। इसके लिए शो की स्क्रीप्ट तैयार की जा रही है। मॉन्यूमेंट बंद होने के बाद टूरिस्ट न सिर्फ भारत के महान इतिहास की दास्तां को जान सकेंगे बल्कि रंगीन लाइटों का आनंद उठा सकेंगे। मंडलायुक्त रितु माहेश्वरी के आदेश पर आगरा किले के साथ ही फतेहपुर सीकरी के किले में भी लाइट एंड साउंड शो शुरू करने की तैयारी की जा रही है। स्क्रीप्ट तैयार होने के बाद शो के संचालन क तैयारी शुरू की जाएगी। इधर, आगरा किले में लाइट एंड साउंड शो की तैयारी पूरी हो चुकी है। लाइट और साउंड से जुड़ी मशीनें इंस्टॉल कर दी गई हैं। मगर, ASI ने NOC लटका दी है। इसकी वजह से शो शुरू होना तो दूर ऑफिशियल ट्रायल तक नहीं हो पा रहा। ये NOC दिल्ली स्थित ASI निदेशालय स्तर पर गठित कमेटी से मिलनी है। आगरा किले के दीवान-ए-आम में लाइट एंड साउंड शो शुरू होना है। नोएडा की ट्राई कलर कंपनी ने शो की प्रोग्रामिंग की। लेजर, होलोग्राम और थ्रीडी प्रोजेक्शन पर आधारित यह शो हिंदी और अंग्रेजी में होगा। एक घंटे के शो में अंग्रेजी में कबीर बेदी और हिंदी में हरीश भिमानी की आवाज होगी। कंपनी की तरफ से सितंबर में ही तैयारी शुरू कर दी थी। कंपनी ने अपने स्तर पर कंपनी ने ट्रायल भी कर लिए हैं लेकिन ये आफिशियल नहीं हैं। आगरा किला के मुगलों से पहले के इतिहास से लेकर अंग्रेजों के आधिपत्य में आने तक की कहानी दिखेगी। इसके लिए किले में अत्याधुनिक उपकरण लगाए गए हैं। आगरा किले में लाइट एंड साउंड शो अप्रैल 2019 से बंद आगरा किले में होने वाला लाइट एंड साउंड शो अप्रैल 2019 से बंद है। रखरखाव के अभाव में इसके उपकरण खराब हो गए थे। इसको देखते हुए उत्तर प्रदेश पर्यटन निगम ने शो को बंद कर दिया था। पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा पर्यटकों के आकर्षण के लिए आगरा में रात्रि में कोई गतिविधि नहीं है। ऐसे में ताजमहल, आगरा किला या फतेहपुर सीकरी देखने आने वाले अधिकांश टूरिस्ट इन स्मारकों को देखने के बाद लौट जाते हैं। वे रात में आगरा में नहीं ठरहते। आगरा किले और फतेहपुर सीकरी में लाइट एंड साउंड शो शुरू होने से टूरिस्ट का नाइट स्टे बढ़ेगा। आगरा किले के साथ ही फतेहपुर सीकरी के किले में भी लाइट एंड साउंड शो शुरू होगा। इसके लिए स्क्रीप्ट तैयार की जा रही है। टूरिज्म प्रोत्साहन के लिए हर संभव कदम उठाए जा रहे हैं। रितु माहेश्वरी, मंडलायुक्त

Nov 18, 2024 - 05:35
 0  223.4k
फतेहपुर सीकरी में भी होगा लाइट एंड साउंड शो:मंडलायुक्त के निर्देश के बाद शुरू हुईं तैयारियां, अभी शो की स्क्रीप्ट हो रही है तैयार
आगरा किले में ही नहीं, फतेहपुर सीकरी के किले में भी रंगीन लाइटों के बीच इतिहास की कहानी दोहराई जाएगी। इसके लिए शो की स्क्रीप्ट तैयार की जा रही है। मॉन्यूमेंट बंद होने के बाद टूरिस्ट न सिर्फ भारत के महान इतिहास की दास्तां को जान सकेंगे बल्कि रंगीन लाइटों का आनंद उठा सकेंगे। मंडलायुक्त रितु माहेश्वरी के आदेश पर आगरा किले के साथ ही फतेहपुर सीकरी के किले में भी लाइट एंड साउंड शो शुरू करने की तैयारी की जा रही है। स्क्रीप्ट तैयार होने के बाद शो के संचालन क तैयारी शुरू की जाएगी। इधर, आगरा किले में लाइट एंड साउंड शो की तैयारी पूरी हो चुकी है। लाइट और साउंड से जुड़ी मशीनें इंस्टॉल कर दी गई हैं। मगर, ASI ने NOC लटका दी है। इसकी वजह से शो शुरू होना तो दूर ऑफिशियल ट्रायल तक नहीं हो पा रहा। ये NOC दिल्ली स्थित ASI निदेशालय स्तर पर गठित कमेटी से मिलनी है। आगरा किले के दीवान-ए-आम में लाइट एंड साउंड शो शुरू होना है। नोएडा की ट्राई कलर कंपनी ने शो की प्रोग्रामिंग की। लेजर, होलोग्राम और थ्रीडी प्रोजेक्शन पर आधारित यह शो हिंदी और अंग्रेजी में होगा। एक घंटे के शो में अंग्रेजी में कबीर बेदी और हिंदी में हरीश भिमानी की आवाज होगी। कंपनी की तरफ से सितंबर में ही तैयारी शुरू कर दी थी। कंपनी ने अपने स्तर पर कंपनी ने ट्रायल भी कर लिए हैं लेकिन ये आफिशियल नहीं हैं। आगरा किला के मुगलों से पहले के इतिहास से लेकर अंग्रेजों के आधिपत्य में आने तक की कहानी दिखेगी। इसके लिए किले में अत्याधुनिक उपकरण लगाए गए हैं। आगरा किले में लाइट एंड साउंड शो अप्रैल 2019 से बंद आगरा किले में होने वाला लाइट एंड साउंड शो अप्रैल 2019 से बंद है। रखरखाव के अभाव में इसके उपकरण खराब हो गए थे। इसको देखते हुए उत्तर प्रदेश पर्यटन निगम ने शो को बंद कर दिया था। पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा पर्यटकों के आकर्षण के लिए आगरा में रात्रि में कोई गतिविधि नहीं है। ऐसे में ताजमहल, आगरा किला या फतेहपुर सीकरी देखने आने वाले अधिकांश टूरिस्ट इन स्मारकों को देखने के बाद लौट जाते हैं। वे रात में आगरा में नहीं ठरहते। आगरा किले और फतेहपुर सीकरी में लाइट एंड साउंड शो शुरू होने से टूरिस्ट का नाइट स्टे बढ़ेगा। आगरा किले के साथ ही फतेहपुर सीकरी के किले में भी लाइट एंड साउंड शो शुरू होगा। इसके लिए स्क्रीप्ट तैयार की जा रही है। टूरिज्म प्रोत्साहन के लिए हर संभव कदम उठाए जा रहे हैं। रितु माहेश्वरी, मंडलायुक्त

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow