फिजिकल कम्प्रोमाइज करती हो या नहीं, मिलेंगे पैसे:देह व्यापार के लिए वाराणसी की युवती को आया फोन, FIR

'मै लखनऊ से बोल रही हूं...आप को लखनऊ में जॉब दिला दूंगी। आप की सभी जानकारी हमारे पास है। क्या आप फिजिकल कम्प्रोमाइज करती हैं या नहीं। आप से मिलना चाहती हूं। तुम्हारा फोटो और डिटेल एक व्हाट्सप्प ग्रुप से मिला है।' ये कॉल 18 नंवबर को वाराणसी की एक युवती के मोबाइल पर आया तो वो सन्न रह गई। इस मामले में युवती के अनुसार महिला उसे देह व्यापार के धंधे में डालना चाहती थी और पड़ताल में यह सामने आया कि उसके रिश्तेदार का रिश्तेदार युवक इस मामले का मास्टरमाइंड है। फिलहाल युवती 30 नवंबर को वाराणसी के शिवपुर थाने में FIR दर्ज कराई है। पुलिस ने भी इस मामले में तत्परता दिखाते हुए आईटी एक्ट 67 (A) और बीएनएस की धारा 351(2) में मुकदमा पंजीकृत कर जांच शुरू कर दी है। आइये अब जानते हैं युवती ने शिवपुर थाने में दी गई तहरीर में क्या लिखा है... शिवपुर इलाके की निवासी है युवती शिवपुर थानाक्षेत्र के नटिनियादाई इलाके की युवती ने पुलिस को तहरीर देते हुए लिखा है कि- 18 नवंबर 2024 की दोपहर 2 बजकर 38 मिनट पर एक कॉल आयी। उधर से बोल रही लड़की ने अपना नाम सौम्या सेन बताया। उसने कहा वह लखनऊ से बोल रही है और एक कंपनी के लिए काम करती है। उसने उसके बाद मेरी निजी जानकारियां मुझसे शेयर करना शुरू की जिससे मै आश्चर्यचकित हो गई। फिजिकल कम्प्रोमाइज करती हो या नहीं युवती ने आगे बताया- उधर से बोल रही सौम्या ने सब बात के बाद यह कहा कि तुम्हें लखनऊ में जॉब दिला दूंगी पर एक बात बताओ तुम फिजिकल कम्प्रोमाइज करती हो या नहीं। तुम लखनऊ आओ। इसके बाद शाम को 6 बजकर 18 मिनट पर फिर काल आया और वह लड़की मिलने के लिए दबाव बनाने लगी मुझसे मिलो मै बनारस आयी हूं। कॉल करने के मिले थे पैसे युवती ने बताया- उससे जब सख्ती से बात की तो उसने कहा उसे कॉल करने के पैसे मिले हैं। मेरा फोटो और डाटा एक ग्रुप से उसे मिला था। जहां उसकी जानकारी डाली गई थी। इसके बाद फोन कट गया और दोबारा नहीं आया। अब जानिए कैसे खुली देह व्यापार के धंधे की बात, किसका सामने आया नाम... दोस्त से महिला से कराई बात तो खुल गई पोल युवती ने पुलिस को बताया- शक होने पर मैंने पाने दोस्त को सौम्या का नंबर दिया और उससे बात करवाया। बातों ही बातों में लड़की ने मेरे दोस्त से यह बात बताई कि वह देह व्यापार का काम करती है। भोली-भाली लड़कियों को फंसाकर जॉब का लालच देकर उनसे देह व्यापार करवाती है और पैसे कमाती है। पुलिस की धमकी देने पर इंस्टाग्राम आईडी से दोस्त को दी धमकी युवती ने बताया मेरे दोस्त ने पुलिस में जाने की धमकी दी तो उसने फोन काट दिया पर कुछ ही देर बाद मेरे दोस्त को इंस्टाग्राम आईडी chote-sai-2700-4440 से एक लड़के ने धमकी भरे मैसेज किये। बाद में पता चला यह आईडी मेरे ही रिश्तेदार की है जिसका नाम नैतिक श्रीवास्तव की निकली। नैतिक ने बोला कुणाल चला रहा उसकी आईडी इसपर नैतिक ने बताया उसकी ये आईडी उसका रिश्तेदार कुणाल चला रहा है। कुणाल सौम्या सेन का दोस्त है और दोनों की एक साथ फोटो भी है। कुणाल ने ही उसकी जानकारी सौम्या को शेयर की थी। फिलहाल इस मामले में पुलिस से शिकायत के बाद अब मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस कर रही है जांच इस मामले में शिवपुर एसओ ने बताया - युवती की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। इंस्टाग्राम आईडी की जांच की जा रही है। जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।

Dec 2, 2024 - 14:30
 0  7.7k
फिजिकल कम्प्रोमाइज करती हो या नहीं, मिलेंगे पैसे:देह व्यापार के लिए वाराणसी की युवती को आया फोन, FIR
'मै लखनऊ से बोल रही हूं...आप को लखनऊ में जॉब दिला दूंगी। आप की सभी जानकारी हमारे पास है। क्या आप फिजिकल कम्प्रोमाइज करती हैं या नहीं। आप से मिलना चाहती हूं। तुम्हारा फोटो और डिटेल एक व्हाट्सप्प ग्रुप से मिला है।' ये कॉल 18 नंवबर को वाराणसी की एक युवती के मोबाइल पर आया तो वो सन्न रह गई। इस मामले में युवती के अनुसार महिला उसे देह व्यापार के धंधे में डालना चाहती थी और पड़ताल में यह सामने आया कि उसके रिश्तेदार का रिश्तेदार युवक इस मामले का मास्टरमाइंड है। फिलहाल युवती 30 नवंबर को वाराणसी के शिवपुर थाने में FIR दर्ज कराई है। पुलिस ने भी इस मामले में तत्परता दिखाते हुए आईटी एक्ट 67 (A) और बीएनएस की धारा 351(2) में मुकदमा पंजीकृत कर जांच शुरू कर दी है। आइये अब जानते हैं युवती ने शिवपुर थाने में दी गई तहरीर में क्या लिखा है... शिवपुर इलाके की निवासी है युवती शिवपुर थानाक्षेत्र के नटिनियादाई इलाके की युवती ने पुलिस को तहरीर देते हुए लिखा है कि- 18 नवंबर 2024 की दोपहर 2 बजकर 38 मिनट पर एक कॉल आयी। उधर से बोल रही लड़की ने अपना नाम सौम्या सेन बताया। उसने कहा वह लखनऊ से बोल रही है और एक कंपनी के लिए काम करती है। उसने उसके बाद मेरी निजी जानकारियां मुझसे शेयर करना शुरू की जिससे मै आश्चर्यचकित हो गई। फिजिकल कम्प्रोमाइज करती हो या नहीं युवती ने आगे बताया- उधर से बोल रही सौम्या ने सब बात के बाद यह कहा कि तुम्हें लखनऊ में जॉब दिला दूंगी पर एक बात बताओ तुम फिजिकल कम्प्रोमाइज करती हो या नहीं। तुम लखनऊ आओ। इसके बाद शाम को 6 बजकर 18 मिनट पर फिर काल आया और वह लड़की मिलने के लिए दबाव बनाने लगी मुझसे मिलो मै बनारस आयी हूं। कॉल करने के मिले थे पैसे युवती ने बताया- उससे जब सख्ती से बात की तो उसने कहा उसे कॉल करने के पैसे मिले हैं। मेरा फोटो और डाटा एक ग्रुप से उसे मिला था। जहां उसकी जानकारी डाली गई थी। इसके बाद फोन कट गया और दोबारा नहीं आया। अब जानिए कैसे खुली देह व्यापार के धंधे की बात, किसका सामने आया नाम... दोस्त से महिला से कराई बात तो खुल गई पोल युवती ने पुलिस को बताया- शक होने पर मैंने पाने दोस्त को सौम्या का नंबर दिया और उससे बात करवाया। बातों ही बातों में लड़की ने मेरे दोस्त से यह बात बताई कि वह देह व्यापार का काम करती है। भोली-भाली लड़कियों को फंसाकर जॉब का लालच देकर उनसे देह व्यापार करवाती है और पैसे कमाती है। पुलिस की धमकी देने पर इंस्टाग्राम आईडी से दोस्त को दी धमकी युवती ने बताया मेरे दोस्त ने पुलिस में जाने की धमकी दी तो उसने फोन काट दिया पर कुछ ही देर बाद मेरे दोस्त को इंस्टाग्राम आईडी chote-sai-2700-4440 से एक लड़के ने धमकी भरे मैसेज किये। बाद में पता चला यह आईडी मेरे ही रिश्तेदार की है जिसका नाम नैतिक श्रीवास्तव की निकली। नैतिक ने बोला कुणाल चला रहा उसकी आईडी इसपर नैतिक ने बताया उसकी ये आईडी उसका रिश्तेदार कुणाल चला रहा है। कुणाल सौम्या सेन का दोस्त है और दोनों की एक साथ फोटो भी है। कुणाल ने ही उसकी जानकारी सौम्या को शेयर की थी। फिलहाल इस मामले में पुलिस से शिकायत के बाद अब मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस कर रही है जांच इस मामले में शिवपुर एसओ ने बताया - युवती की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। इंस्टाग्राम आईडी की जांच की जा रही है। जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow