फिरोजाबाद में आर्य महाकुंभ में हुआ कवि सम्मेलन:डॉ. हरिओम पवार की कविताओं ने जगाई देशभक्ति, लटूरी लट्ठ ने गुदगुदाया

फिरोजाबाद के सिरसागंज स्थित आर्य गुरुकुल महाविद्यालय में चल रहे आर्य महाकुंभ के तहत शनिवार रात विराट कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया, जिसमें देशभर के नामचीन कवियों ने अपने काव्य पाठ से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस आयोजन में पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के अलावा हजारों की तादाद में लोग उपस्थित रहे। समागम के पहले दिन पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री ठाकुर जयवीर सिंह ने कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया। मंत्री ने आर्य पद्धति को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित इस आयोजन की सराहना की और उपस्थित श्रोताओं को आशीर्वाद दिया। देखें कार्यक्रम की 3 तस्वीरें... रात को वीर रस के प्रख्यात कवि डॉ. हरिओम पवार ने अपनी देशभक्ति से ओतप्रोत कविताओं से समां बांध दिया। उनकी कविताओं ने श्रोताओं के दिलों में देशप्रेम का जज्बा और बढ़ा दिया। लोग रात भर मैदान में डटे रहे और डॉ. पवार की कविताओं का आनंद लिया। वहीं, हास्य कवि लटूरी सिंह लट्ठ ने अपने हास्यपूर्ण काव्य पाठ से श्रोताओं को गुदगुदाया। उन्होंने पति-पत्नी, गुरु-शिष्य और नौकर-मालिक के रिश्तों पर आधारित मजेदार कविताएं सुनाकर हंसी के ठहाके लगाए। इस शानदार कवि सम्मेलन में एसपी ग्रामीण अखिलेश भदोरिया सहित कई प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहे। आयोजन के दूसरे दिन रविवार को योग शिविर, हवन यज्ञ, वेद विज्ञान और शौर्य शक्ति कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। दोपहर 12 बजे कल्कि पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम आर्य समाज की शिक्षाओं पर अपने विचार रखेंगे। वहीं, तीन बजे आदर्श परिवार समागम और शाम पांच बजे इंडिया गाट टैलेंट (आइजीटी) के विजेता प्रिंस डांस ग्रुप द्वारा शानदार प्रस्तुति दी जाएगी।

Nov 17, 2024 - 09:45
 0  255k
फिरोजाबाद में आर्य महाकुंभ में हुआ कवि सम्मेलन:डॉ. हरिओम पवार की कविताओं ने जगाई देशभक्ति, लटूरी लट्ठ ने गुदगुदाया
फिरोजाबाद के सिरसागंज स्थित आर्य गुरुकुल महाविद्यालय में चल रहे आर्य महाकुंभ के तहत शनिवार रात विराट कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया, जिसमें देशभर के नामचीन कवियों ने अपने काव्य पाठ से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस आयोजन में पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के अलावा हजारों की तादाद में लोग उपस्थित रहे। समागम के पहले दिन पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री ठाकुर जयवीर सिंह ने कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया। मंत्री ने आर्य पद्धति को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित इस आयोजन की सराहना की और उपस्थित श्रोताओं को आशीर्वाद दिया। देखें कार्यक्रम की 3 तस्वीरें... रात को वीर रस के प्रख्यात कवि डॉ. हरिओम पवार ने अपनी देशभक्ति से ओतप्रोत कविताओं से समां बांध दिया। उनकी कविताओं ने श्रोताओं के दिलों में देशप्रेम का जज्बा और बढ़ा दिया। लोग रात भर मैदान में डटे रहे और डॉ. पवार की कविताओं का आनंद लिया। वहीं, हास्य कवि लटूरी सिंह लट्ठ ने अपने हास्यपूर्ण काव्य पाठ से श्रोताओं को गुदगुदाया। उन्होंने पति-पत्नी, गुरु-शिष्य और नौकर-मालिक के रिश्तों पर आधारित मजेदार कविताएं सुनाकर हंसी के ठहाके लगाए। इस शानदार कवि सम्मेलन में एसपी ग्रामीण अखिलेश भदोरिया सहित कई प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहे। आयोजन के दूसरे दिन रविवार को योग शिविर, हवन यज्ञ, वेद विज्ञान और शौर्य शक्ति कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। दोपहर 12 बजे कल्कि पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम आर्य समाज की शिक्षाओं पर अपने विचार रखेंगे। वहीं, तीन बजे आदर्श परिवार समागम और शाम पांच बजे इंडिया गाट टैलेंट (आइजीटी) के विजेता प्रिंस डांस ग्रुप द्वारा शानदार प्रस्तुति दी जाएगी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow