बंटोगे तो कटोगे के समर्थन में आए जगदगुरु राम भद्राचार्य:बोले- ठीक कहा है योगी ने, हम ही लोगों की बात तो कहा

जगदगुरु राम भद्राचार्य ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बंटोगे तो कटोगे के बयान का समर्थन किया है। सुल्तानपुर के विजेथुआ महावीरन में सत्य पथ फाउंडेशन के संरक्षक विवेक तिवारी के आवास पर मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा ठीक कहा है योगी ने, हम ही लोगों की बात तो कहा है। जगदगुरु ने अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा के बाद पहली बार होने जा रहे दीपोत्सव के सवाल पर कहा बहुत अच्छा हो रहा आनंद आएगा। अभिनव की मां द्वारा लॉरेंस विश्नोई गैंग से धमकी के मिलने पर कहा ये सब बातें मैं नहीं जानता। विजेथुआ महावीरन धाम के लिए सरकार से अपेक्षा को लेकर जगदगुरु रामभद्राचार्य ने कहा कि हम बहुत कुछ अपेक्षा करते हैं और कराएंगे। जितनी अपेक्षाएं एक विकसित तीर्थ के लिए होती हैं सारी अपेक्षाएं यहां पूर्ण होगी। रामायण के संबंध से सबसे प्राचीनतम स्थान है विजेथुआ महावीरन रामभद्राचार्य ने कहा सरकार को आदेश करेंगे यहां के मार्ग का चौड़ीकरण हो, यहां पर धर्मशालाएं बनाई जाए, यहां पर बालिकाओं के लिए विद्यालय बनाए जाए, यात्रियों के लिए सुंदर बैठने का स्थान और हनुमान जी के मंदिर का जीर्णोद्धार हो सके। उन्होंने कहा हनुमानजी पूजनीय हैं, पर रामायण के संबंध से सबसे प्राचीनतम स्थान ये है। मैं चाहता हूं विजेथुआ में एक सुंदर ट्रस्ट बनाया जाए जिसमें हनुमानजी का भोग हो, राम चरित्र मानस का पाठ होता रहे। विजेथुआ महावीरन से मेरा बहुत लगाव है, 1971 में पहली व्रत उद्यापन यही किया था। पांच दिनों में आई लाखों भक्तों की भीड़ पांच दिवसीय कथा में विवेक तिवारी और विधायक राजेश गौतम के अथक प्रयास से यहां पहली बार 4 लाख से अधिक भीड़ जमा हुई। कथा के आख़री दिन मंगलवार को रामभद्राचार्य ने कहा यही पर हनुमानजी ने काली नेम नमक राक्षस का वध कर विजय पाई थी। यह स्थान कालांतर में विजयस्थ नाम से जाना जाता था परन्तु यहां हनुमानजी स्वतः प्रकट हुए तो यह विजेथुआ महावीर हो गया। उन्होंने कहा हनुमान जी को प्यास क्यों लगी? इसलिए कि यही पर धन्य मालनी नाम कि मकरी रहती थी उसी के उद्धार के लिए हनुमानजी को प्यास लगी।

Oct 29, 2024 - 18:10
 63  501.8k
बंटोगे तो कटोगे के समर्थन में आए जगदगुरु राम भद्राचार्य:बोले- ठीक कहा है योगी ने, हम ही लोगों की बात तो कहा
जगदगुरु राम भद्राचार्य ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बंटोगे तो कटोगे के बयान का समर्थन किया है। सुल्तानपुर के विजेथुआ महावीरन में सत्य पथ फाउंडेशन के संरक्षक विवेक तिवारी के आवास पर मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा ठीक कहा है योगी ने, हम ही लोगों की बात तो कहा है। जगदगुरु ने अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा के बाद पहली बार होने जा रहे दीपोत्सव के सवाल पर कहा बहुत अच्छा हो रहा आनंद आएगा। अभिनव की मां द्वारा लॉरेंस विश्नोई गैंग से धमकी के मिलने पर कहा ये सब बातें मैं नहीं जानता। विजेथुआ महावीरन धाम के लिए सरकार से अपेक्षा को लेकर जगदगुरु रामभद्राचार्य ने कहा कि हम बहुत कुछ अपेक्षा करते हैं और कराएंगे। जितनी अपेक्षाएं एक विकसित तीर्थ के लिए होती हैं सारी अपेक्षाएं यहां पूर्ण होगी। रामायण के संबंध से सबसे प्राचीनतम स्थान है विजेथुआ महावीरन रामभद्राचार्य ने कहा सरकार को आदेश करेंगे यहां के मार्ग का चौड़ीकरण हो, यहां पर धर्मशालाएं बनाई जाए, यहां पर बालिकाओं के लिए विद्यालय बनाए जाए, यात्रियों के लिए सुंदर बैठने का स्थान और हनुमान जी के मंदिर का जीर्णोद्धार हो सके। उन्होंने कहा हनुमानजी पूजनीय हैं, पर रामायण के संबंध से सबसे प्राचीनतम स्थान ये है। मैं चाहता हूं विजेथुआ में एक सुंदर ट्रस्ट बनाया जाए जिसमें हनुमानजी का भोग हो, राम चरित्र मानस का पाठ होता रहे। विजेथुआ महावीरन से मेरा बहुत लगाव है, 1971 में पहली व्रत उद्यापन यही किया था। पांच दिनों में आई लाखों भक्तों की भीड़ पांच दिवसीय कथा में विवेक तिवारी और विधायक राजेश गौतम के अथक प्रयास से यहां पहली बार 4 लाख से अधिक भीड़ जमा हुई। कथा के आख़री दिन मंगलवार को रामभद्राचार्य ने कहा यही पर हनुमानजी ने काली नेम नमक राक्षस का वध कर विजय पाई थी। यह स्थान कालांतर में विजयस्थ नाम से जाना जाता था परन्तु यहां हनुमानजी स्वतः प्रकट हुए तो यह विजेथुआ महावीर हो गया। उन्होंने कहा हनुमान जी को प्यास क्यों लगी? इसलिए कि यही पर धन्य मालनी नाम कि मकरी रहती थी उसी के उद्धार के लिए हनुमानजी को प्यास लगी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow