बदमाशों ने बाइक शोरूम से चुराए 25 हजार नगद:PPE किट पहन कर छत के रास्ते घुसे थे, घटना CCTV कैमरे में कैद

हाथरस कस्बा मुरसान में एक बाइकों के शोरूम से बदमाश हजारों रुपए की नगदी लेकर फरार हो गए। यह पूरी वारदात शोरूम में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। खास बात ये रही कि बदमाश पीपीई किट पहनकर आए, ताकि पहचान छिपी रहे। शोरूम के स्वामी ने दी कोतवाली में तहरीर कस्बा मुरसान की मिश्रान गली में रहने वाले सागर बंसल पुत्र रमाकांत बंसल का मथुरा रोड पर सागर ऑटोमोबाइल्स के नाम से प्रतिष्ठान है। सागर के मुताबिक, देर रात दो बदमाश छत के रास्ते से उनके शोरूम में दाखिल हुए। काउंटर में रखे 25 हजार रुपए लेकर वे फरार हो गए। CCTV में बदमाशों की हरकतें कैद चोरी का पता चलते ही सागर ने शोरूम में लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की, जिसमें बदमाशों की सारी हरकतें कैद हो चुकी थीं। दोनों ने पीपीई किट पहन रखी थी, जिससे उनका चेहरा साफ नहीं दिखा। हाथों में ग्लब्स और चेहरे पर मास्क के चलते उनकी पहचान करना मुश्किल है। सागर बंसल ने इस घटना की जानकारी कोतवाली मुरसान में दी है और पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुट गई है। पुलिस जल्द ही बदमाशों को पकड़ने की बात कह रही है।

Oct 28, 2024 - 21:35
 64  501.8k
बदमाशों ने बाइक शोरूम से चुराए 25 हजार नगद:PPE किट पहन कर छत के रास्ते घुसे थे, घटना CCTV कैमरे में कैद
हाथरस कस्बा मुरसान में एक बाइकों के शोरूम से बदमाश हजारों रुपए की नगदी लेकर फरार हो गए। यह पूरी वारदात शोरूम में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। खास बात ये रही कि बदमाश पीपीई किट पहनकर आए, ताकि पहचान छिपी रहे। शोरूम के स्वामी ने दी कोतवाली में तहरीर कस्बा मुरसान की मिश्रान गली में रहने वाले सागर बंसल पुत्र रमाकांत बंसल का मथुरा रोड पर सागर ऑटोमोबाइल्स के नाम से प्रतिष्ठान है। सागर के मुताबिक, देर रात दो बदमाश छत के रास्ते से उनके शोरूम में दाखिल हुए। काउंटर में रखे 25 हजार रुपए लेकर वे फरार हो गए। CCTV में बदमाशों की हरकतें कैद चोरी का पता चलते ही सागर ने शोरूम में लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की, जिसमें बदमाशों की सारी हरकतें कैद हो चुकी थीं। दोनों ने पीपीई किट पहन रखी थी, जिससे उनका चेहरा साफ नहीं दिखा। हाथों में ग्लब्स और चेहरे पर मास्क के चलते उनकी पहचान करना मुश्किल है। सागर बंसल ने इस घटना की जानकारी कोतवाली मुरसान में दी है और पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुट गई है। पुलिस जल्द ही बदमाशों को पकड़ने की बात कह रही है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow