बदायूं में करंट से किसान की मौत:ट्यूबवेल स्टार्ट करते समय बायर से टच हुआ हाथ, बचाने की कोशिश में भाई को भी लगा करंट
बदायूं में ट्यूबवेल पर गए किसान की करंट की चपेट में आकर सोमवार देर रात मौत हो गई। बचाने गए उसके भाई को भी करंट लगा। गनीमत रही कि वो किसी तरह बच निकला। परिजन शव को जिला अस्पताल से अपने साथ ले गए हैं। वहीं अस्पताल प्रशासन ने इसकी जानकारी पुलिस को दी है। हादसा कादरचौक थाना क्षेत्र के सरकी गांव में हुआ। यहां रहने वाले मेघसिंह (50) मध्यमवर्गीय किसान थे। सोमवार रात वह अपने भाई बदन सिंह के साथ ट्यूबवेल से खेत में पानी लगाने गए थे। बदनसिंह ने बताया कि ट्यूबवेल स्टार्ट करने के बाद मेघसिंह का हाथ वहां से होकर गुजर रहे बिजली के तार से टच हो गया। भाई को करंट से छटपटाता देख बदन सिंह ने उसे पकड़कर खींचने की कोशिश की लेकिन उसे भी तेज करंट लगा और वो छिटककर दूर जा गिरा। शोर सुनकर पहुंचे गांव वाले बदन सिंह ने शोर मचाया तो आसपास खेतों पर मौजूद गांव वाले वहां पहुंचे और किसी तरह मेघसिंह को करंट से अलग किया। जबकि बाद में उसे लेकर सीधे जिला अस्पताल आए। यहां परीक्षण के बाद डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं बदन सिंह का भी ट्रीटमेंट किया गया। इधर, परिजन शव को अपने साथ घर ले गए।
What's Your Reaction?