बदायूं में तीसरी मंजिल से गिरकर युवक की मौत:बिल्डिंग में चल रहा था काम, पानी का छिड़काव करते समय गिरा
बदायूं में निर्माणाधीन मकान की तीसरे माले से गिरकर मजदूर की बुधवार दोपहर मौत हो गई। हादसा उस वक्त हुआ जब मजदूर वहां इमारत को तरी (पानी का छिड़काव) लगा रहा था। मामले की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है। हादसा थाना सिविल लाइंस इलाके की आवास विकास कॉलोनी में हुआ। यहां पूरनलाल नाम के व्यक्ति का मकान बन रहा है। इसी निर्माणाधीन मकान में थाना क्षेत्र के ही रसूलपुर बिलहरी गांव का राजपाल (50) मजदूरी के लिए आया था। बताया जाता है कि लेबर में शामिल अन्य लोग अलग काम कर रहे थे, जबकि राजपाल को बिल्डिंग में तरी लगाने की जिम्मेदारी दी गई थी। वह पानी भरकर तीसरी मंजिल के दरवाजे पर तरी लगा रहा था। अचानक वह नीचे गिरा और मौके पर ही मौत हो गई। मजदूर के गिरने की आवाज पर आसपास इलाके के तमाम लोग एकत्र हो गई। पुलिस भी घटनास्थल पर जा पहुंची। रोते-बिलखते पहुंचे परिजन हादसे की जानकारी पर परिवार के लोग भी मौके पर जा पहुंचे। एसएचओ सिविल लाइंस संजय सिंह ने बताया कि मजदूर की गिरकर मौत हुई है। फिलहाल शव पोस्टमार्टम को भेजा गया है। रिपोर्ट में जो भी तथ्य सामने आएंगे, उनके आधार पर कार्रवाई होगी।
What's Your Reaction?