बरेली के दीपमाला अस्पताल में आयुष्मान कार्ड धारक से अभद्रता:फ्री में इलाज कराना है तो जिला अस्पताल में चूरन चटनी खिला दो, वीडियो वायरल

बरेली के चौपला स्थित नामचीन दीपमाला अस्पताल में आयुष्मान कार्ड धारक की जमकर बेइज्जती की गई। उससे कहा गया फ्री में इलाज कराना है तो जिला अस्पताल जाओ, वहां जाकर चूरन चटनी खिला दो। इतना ही नहीं डॉक्टर साहब ने तो मरीज के तीमारदार को श्राप दे दिया कि तुम मर जाओगे। तुम्हारा बीबी से डिवोर्स हो जाएगा। बीवी आत्महत्या कर लेगी। अड़ोसी पड़ोसी तुम्हारी बीबी को छेड़ा करेंगे। इतना सब खरी खोटी सुना कर डॉक्टर ने धक्के देकर तीमारदार को अस्पताल से बाहर निकाल दिया। आयुष्मान योजना पर दीपमाला हॉस्पिटल लगा रहा पलीता आयुष्मान योजना प्रधानमंत्री मोदी की की महत्वाकांक्षी योजना है। जिसमें गरीब परिवारों को सरकार 5 लाख तक का इलाज मुफ्त मुहैया करवाती है। लेकिन दीपमाला हॉस्पिटल मोदी सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना की धज्जियां उड़ा रहा है। यहां के डॉ सोमेश मेहरोत्रा ने तो पीएम मोदी को भी नहीं बक्सा उनका नाम लेकर कहा ये पैदा किया है मोदी जी ने, अगर तुम ये सुविधा लेकर आए हो तो अस्पताल का पेमेंट तो करो। जो इंजेक्शन 6 हजार रुपए का आता है सरकार उसके 22 सौ रुपए दे रही है। मरीज को हल्की दवाई दो और सुबह इसकी छुट्टी कर दो। सरकारी अस्पताल में जो रुपया आता है उसे नेता और डॉक्टर मिलकर खा जाते है वायरल वीडियो में डॉ सोमेश मेहरोत्रा ने सरकारी मशीनरी पर भी सवाल खड़े किए है और भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए है। डॉ सोमेश मेहरोत्रा मरीज के तीमारदार से कहते नजर आ रहे है कि जिला अस्पताल के डॉक्टरों को ज्ञान नहीं है न ही वहां सुविधाये है। सरकारी अस्पताल से यहां का बजट 10 गुना ज्यादा है। सरकारी अस्पताल में जो रुपया आता है उसे नेता और डॉक्टर मिलकर खा जाते है। सुनिए वायरल वीडियो में मरीज और तीमारदार को कितनी बुरी तरह बेइज्जत कर रहे है डॉक्टर सोमेश मेहरोत्रा डॉक्टर -फ्री में तुम्हे धोखा मिलेगा, इलाज नही होगा, इलाज नहीं होगा तुम्हारा और हम नाटक करेगे की इलाज हो रहा है तुम्हारा.... मरीज - हमारा इन्सान सही हो जाये.... डॉक्टर - इन्सान फ्री में सही हो जाये, सरकार तुम्हे सुविधा दे रही है 5 लाख रूपये की उसमे तुम्हारा मरीज फ्री में सही हो जाये तुम्हे ये चाहिए। तुम्हे ये नहीं मालूम है की फ्री वाले इलाज में ये सही नहीं होगा। जिस अस्पताल को 22 सौ रूपये मिल रहे है वो तुम्हे 6 हजार का इंजेक्शन क्यों लगाएगा। 2200 रूपये में वो इलाज होता है जो जिला अस्पताल में होता है। चूरन चटनी की गोली खिला दो बस। तुम चाहते हो रसीद देंदे ताकि जाकर केस कर दो। अस्पताल की ऐसी की तैसी करे। हमने अपनी तरफ से ईमानदारी से जितना बेस्ट कर सकते है सबकुछ किया। तुम्हारा मरीज पहले से बहुत अच्छा है। डॉक्टर - तुम रोते हुए लोग हो ज़िन्दगी भर रोओगे। अस्पताल बेच कर भी लगा दे तब भी तुम रोते रहोगे। तुम्हारी टट्टी साफ़ नहीं की तुम ये कहोगे। दिमाग ख़राब कर दिया। तू जिंदगी भर जूते खायेगा। इसका अपनी बीबी से डिबोर्स होगा। इसकी बीबी आत्महत्या करेगी। अड़ोसी पडोसी इसे हमेशा छेड़ा करेंगे। सरकार अगर सुविधा देती है तो अस्पताल को पेमेंट कैसे करती है। सरकार अगर सुविधा देती है तो वो सरकारी अस्पताल में इलाज क्यों नहीं करती है। क्योंकि वो सरकारी अस्पताल में इलाज नहीं कर सकती है, न उसके पास ज्ञान है न उसके पास सुविधा है। सरकारी अस्पताल से यहाँ का बजट दस गुना ज्यादा है। 14 करोड़ रूपये जिला अस्पताल में लगते है सब खा जाते है। नेता और डॉक्टर मिलकर वहां के। अगर सरकार तुम्हे सुविधा दे रही है तो सरकारी अस्पताल में क्यों नहीं इलाज करा रही है। प्राइवेट अस्पताल क्यों आना पड़ रहा है। क्योंकि सरकारी अस्पताल में इसका इलाज नहीं है। मेरे ज्यादा कहने का बुरा न मानना। इस आदमी ने मुझे गुस्सा दिला दिया। तू मेरे हॉस्पिटल में मत आना। तू यहाँ से बाहर निकल जा। मेरे सामने पड़ना मत। किसी आदमी से बात मत करना। सरकार की सुविधा सरकार की उसमे डालना। सरकार की सुविधा लेकर जिंदा रहना है तो। सुनो हमने आउट ऑफ़ दा वे जाकर तुम्हारी हेल्प की है ठीक है। तुम्हारा मरीज काफी ज्यादा पहले से ठीक है। दो इंजेक्शन लगा दिए अब वो ठीक है। अगर तीन लगते तो वो और ज्यादा ठीक होती। ये उसकी किस्मत वो ठीक है। डॉक्टर - डॉक्टर अपने स्टाफ से कहते है कि तुम्हारे हिसाब से जो है आयुष्मान से कर लो, फीस काटो इसमें से मत लगाओ ज्यादा फीस। कोई हलकी वाली दवाई लगाओ और कल सुबह कल सुबह की छुट्टी कर दो। डॉक्टर - बाहर निकल यहाँ से, आईसीयू के सामने पड़ना भी मत, निकल भाग यहाँ से। ये दरवाजा बंद रखना। डॉक्टर - देख रहे हो ये पैदा किया है मोदी जी ने, अगर तुम एक सुविधा लेकर आये हो तो अस्पताल का पेमेंट तो करो। क्या गरीब आदमी, अब कहा से गरीब आदमी, अभी भी रो रहा है वो बाहर जाकर, इसको क्यों ले लिया अन्दर, ये आया कैसे। तुम कहा से आये हो, शाहजहांपुर मिर्जापुर कलान, हमारे अस्पताल में कैसे आये कैसे पता चला।हमारे यहाँ डायलिसिस का इलाज होता है। हमारे सारे मरीज पुराने मरीज है। हमने कौन सी गलती की, हमारे कौन से पापो का वो है जो इस तरह की बाते हमें सुननी पड़ी। वही जब डॉ सोमेश मेहरोत्रा का कहना है कि इसमें जो आवाज दिखा रहे हैं वह हमारी आवाज नहीं है वीडियो को आप ध्यान से देखेंगे केवल एक ही पक्षी उसमें दूसरे की आवाज कोई है ही नहीं। वीडियो मेरे संज्ञान में नहीं है कि कब का है। इस मामले में सीएमओ डॉ विश्राम सिंह का कहना है कि वीडियो का संज्ञान लिया है। मामले की जांच करवाई का रही है। आयुष्मान योजना सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है। मरीज के साथ जिस तरह का व्यवहार किया गया है। वो बहुत ही गलत तरीका है। इस मामले में सख्त कार्यवाही की जाएगी।

Nov 15, 2024 - 18:40
 0  326.6k
बरेली के दीपमाला अस्पताल में आयुष्मान कार्ड धारक से अभद्रता:फ्री में इलाज कराना है तो जिला अस्पताल में चूरन चटनी खिला दो, वीडियो वायरल
बरेली के चौपला स्थित नामचीन दीपमाला अस्पताल में आयुष्मान कार्ड धारक की जमकर बेइज्जती की गई। उससे कहा गया फ्री में इलाज कराना है तो जिला अस्पताल जाओ, वहां जाकर चूरन चटनी खिला दो। इतना ही नहीं डॉक्टर साहब ने तो मरीज के तीमारदार को श्राप दे दिया कि तुम मर जाओगे। तुम्हारा बीबी से डिवोर्स हो जाएगा। बीवी आत्महत्या कर लेगी। अड़ोसी पड़ोसी तुम्हारी बीबी को छेड़ा करेंगे। इतना सब खरी खोटी सुना कर डॉक्टर ने धक्के देकर तीमारदार को अस्पताल से बाहर निकाल दिया। आयुष्मान योजना पर दीपमाला हॉस्पिटल लगा रहा पलीता आयुष्मान योजना प्रधानमंत्री मोदी की की महत्वाकांक्षी योजना है। जिसमें गरीब परिवारों को सरकार 5 लाख तक का इलाज मुफ्त मुहैया करवाती है। लेकिन दीपमाला हॉस्पिटल मोदी सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना की धज्जियां उड़ा रहा है। यहां के डॉ सोमेश मेहरोत्रा ने तो पीएम मोदी को भी नहीं बक्सा उनका नाम लेकर कहा ये पैदा किया है मोदी जी ने, अगर तुम ये सुविधा लेकर आए हो तो अस्पताल का पेमेंट तो करो। जो इंजेक्शन 6 हजार रुपए का आता है सरकार उसके 22 सौ रुपए दे रही है। मरीज को हल्की दवाई दो और सुबह इसकी छुट्टी कर दो। सरकारी अस्पताल में जो रुपया आता है उसे नेता और डॉक्टर मिलकर खा जाते है वायरल वीडियो में डॉ सोमेश मेहरोत्रा ने सरकारी मशीनरी पर भी सवाल खड़े किए है और भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए है। डॉ सोमेश मेहरोत्रा मरीज के तीमारदार से कहते नजर आ रहे है कि जिला अस्पताल के डॉक्टरों को ज्ञान नहीं है न ही वहां सुविधाये है। सरकारी अस्पताल से यहां का बजट 10 गुना ज्यादा है। सरकारी अस्पताल में जो रुपया आता है उसे नेता और डॉक्टर मिलकर खा जाते है। सुनिए वायरल वीडियो में मरीज और तीमारदार को कितनी बुरी तरह बेइज्जत कर रहे है डॉक्टर सोमेश मेहरोत्रा डॉक्टर -फ्री में तुम्हे धोखा मिलेगा, इलाज नही होगा, इलाज नहीं होगा तुम्हारा और हम नाटक करेगे की इलाज हो रहा है तुम्हारा.... मरीज - हमारा इन्सान सही हो जाये.... डॉक्टर - इन्सान फ्री में सही हो जाये, सरकार तुम्हे सुविधा दे रही है 5 लाख रूपये की उसमे तुम्हारा मरीज फ्री में सही हो जाये तुम्हे ये चाहिए। तुम्हे ये नहीं मालूम है की फ्री वाले इलाज में ये सही नहीं होगा। जिस अस्पताल को 22 सौ रूपये मिल रहे है वो तुम्हे 6 हजार का इंजेक्शन क्यों लगाएगा। 2200 रूपये में वो इलाज होता है जो जिला अस्पताल में होता है। चूरन चटनी की गोली खिला दो बस। तुम चाहते हो रसीद देंदे ताकि जाकर केस कर दो। अस्पताल की ऐसी की तैसी करे। हमने अपनी तरफ से ईमानदारी से जितना बेस्ट कर सकते है सबकुछ किया। तुम्हारा मरीज पहले से बहुत अच्छा है। डॉक्टर - तुम रोते हुए लोग हो ज़िन्दगी भर रोओगे। अस्पताल बेच कर भी लगा दे तब भी तुम रोते रहोगे। तुम्हारी टट्टी साफ़ नहीं की तुम ये कहोगे। दिमाग ख़राब कर दिया। तू जिंदगी भर जूते खायेगा। इसका अपनी बीबी से डिबोर्स होगा। इसकी बीबी आत्महत्या करेगी। अड़ोसी पडोसी इसे हमेशा छेड़ा करेंगे। सरकार अगर सुविधा देती है तो अस्पताल को पेमेंट कैसे करती है। सरकार अगर सुविधा देती है तो वो सरकारी अस्पताल में इलाज क्यों नहीं करती है। क्योंकि वो सरकारी अस्पताल में इलाज नहीं कर सकती है, न उसके पास ज्ञान है न उसके पास सुविधा है। सरकारी अस्पताल से यहाँ का बजट दस गुना ज्यादा है। 14 करोड़ रूपये जिला अस्पताल में लगते है सब खा जाते है। नेता और डॉक्टर मिलकर वहां के। अगर सरकार तुम्हे सुविधा दे रही है तो सरकारी अस्पताल में क्यों नहीं इलाज करा रही है। प्राइवेट अस्पताल क्यों आना पड़ रहा है। क्योंकि सरकारी अस्पताल में इसका इलाज नहीं है। मेरे ज्यादा कहने का बुरा न मानना। इस आदमी ने मुझे गुस्सा दिला दिया। तू मेरे हॉस्पिटल में मत आना। तू यहाँ से बाहर निकल जा। मेरे सामने पड़ना मत। किसी आदमी से बात मत करना। सरकार की सुविधा सरकार की उसमे डालना। सरकार की सुविधा लेकर जिंदा रहना है तो। सुनो हमने आउट ऑफ़ दा वे जाकर तुम्हारी हेल्प की है ठीक है। तुम्हारा मरीज काफी ज्यादा पहले से ठीक है। दो इंजेक्शन लगा दिए अब वो ठीक है। अगर तीन लगते तो वो और ज्यादा ठीक होती। ये उसकी किस्मत वो ठीक है। डॉक्टर - डॉक्टर अपने स्टाफ से कहते है कि तुम्हारे हिसाब से जो है आयुष्मान से कर लो, फीस काटो इसमें से मत लगाओ ज्यादा फीस। कोई हलकी वाली दवाई लगाओ और कल सुबह कल सुबह की छुट्टी कर दो। डॉक्टर - बाहर निकल यहाँ से, आईसीयू के सामने पड़ना भी मत, निकल भाग यहाँ से। ये दरवाजा बंद रखना। डॉक्टर - देख रहे हो ये पैदा किया है मोदी जी ने, अगर तुम एक सुविधा लेकर आये हो तो अस्पताल का पेमेंट तो करो। क्या गरीब आदमी, अब कहा से गरीब आदमी, अभी भी रो रहा है वो बाहर जाकर, इसको क्यों ले लिया अन्दर, ये आया कैसे। तुम कहा से आये हो, शाहजहांपुर मिर्जापुर कलान, हमारे अस्पताल में कैसे आये कैसे पता चला।हमारे यहाँ डायलिसिस का इलाज होता है। हमारे सारे मरीज पुराने मरीज है। हमने कौन सी गलती की, हमारे कौन से पापो का वो है जो इस तरह की बाते हमें सुननी पड़ी। वही जब डॉ सोमेश मेहरोत्रा का कहना है कि इसमें जो आवाज दिखा रहे हैं वह हमारी आवाज नहीं है वीडियो को आप ध्यान से देखेंगे केवल एक ही पक्षी उसमें दूसरे की आवाज कोई है ही नहीं। वीडियो मेरे संज्ञान में नहीं है कि कब का है। इस मामले में सीएमओ डॉ विश्राम सिंह का कहना है कि वीडियो का संज्ञान लिया है। मामले की जांच करवाई का रही है। आयुष्मान योजना सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है। मरीज के साथ जिस तरह का व्यवहार किया गया है। वो बहुत ही गलत तरीका है। इस मामले में सख्त कार्यवाही की जाएगी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow