बलरामपुर में एक दिवसीय वृहद रोजगार मेले का होगा आयोजन:15 प्रतिष्ठित कंपनियों में 1600 पदों पर करेंगे भर्ती, अभ्यर्थियों का द्वि स्तरीय प्रक्रिया से चयन

बलरामपुर में एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा। जिसमें लगभग 15 प्रतिष्ठित कंपनियां शामिल हो रही है। जो 1600 रिक्त पदों पर भर्ती करेगी इसको लेकर जिला प्रशासन द्वारा तैयारी की गई है। इसके साथ ही इसमें चयनित अभ्यर्थियों को 15500 से लेकर 27000 रुपए तक की सैलरी दी जाएगी। वहीं मामले पर जिला सेवायोजन अधिकारी ने बताया कि शासन एवं जिलाधिकारी के निर्देशानुसार वर्तमान निजी क्षेत्र में रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से आज प्रातः 10:00 बजे से एमएलकेपीजी कालेज में एक दिवसीय वृहद रोजगार मेले का आयोजन रोजगार संगम पोर्टल rojgaarsangam.up.gov.in के माध्यम से किया जा रहा है। जिसमें निजी क्षेत्र की देश की लगभग 15 प्रतिष्ठित कंपनियां लगभग 1600 रिक्तियों के साथ वेतनमान 15500 रुपए से 27000 रुपए के लिए प्रतिभाग करेंगी। कंपनी 500 रिक्तियों के साथ प्रतिभाग कर रहीं इसमें Quess Corp जैसी मल्टीनेशनल थर्ड पार्टी एवं Suzlon Energy जैसी कंपनी भी लगभग 500 रिक्तियों के साथ प्रतिभाग कर रहीं है। इसके अतिरिक्त युवाओं के बीच सेना भर्ती को लेकर जागरूकता फैलाने के लिए सेना भर्ती कार्यालय बरेली भी प्रतिभाग कर रहा है। आईटीआई एवं पॉलिटेक्निक योग्यता धारी युवा एवं हाईस्कूल, इंटर, ग्रेजुएट जो अपने फील्ड का अच्छा ज्ञान रखते हो तथा हिन्दी, अंग्रेजी का अच्छा ज्ञान रखते हों तथा हिन्दी, अंग्रेजी पढ़ने लिखने व बोलने का अच्छा ज्ञान रखते हो अपने सभी प्रमाण-पत्रों की छायाप्रति तथा बायोडाटा के 4-5 सेट के साथ प्रतिभाग करना सुनिश्चित करें। इच्छुक अभ्यर्थी अपनी योग्यतानुसार सेवायोजन पोर्टल rojgaarsangam.up.gov.in पर आनलाइन पंजीयन करके शामिल हो सकते है। अभ्यर्थी ध्यान को यह भी ध्यान देना होगा कि न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ सभी परीक्षाएं उत्तीर्ण हो। हिन्दी, अंग्रजी पढ़ने, लिखने, बोलने का अच्छा ज्ञान हो। अन्तिम चयन कम्पनी के नियमानुसार योग्य पाये जाने वाले अभ्यर्थियों का द्वि स्तरीय त्रिस्तरीय चयन प्रकिया के उपरान्त किया जाएगा। रोजगार मेले में बुधवार आज योग्य अभ्यर्थी अपने समस्त अंकपत्र, प्रमाण-पत्र, आधार कार्ड की छायाप्रति एवं बायोडाटा सहित साक्षात्कार हेतु उपस्थित हो सकते हैं। इस हेतु कोई भी मार्ग व्यय आदि देय नहीं है।

Nov 20, 2024 - 10:55
 0  132.8k
बलरामपुर में एक दिवसीय वृहद रोजगार मेले का होगा आयोजन:15 प्रतिष्ठित कंपनियों में 1600 पदों पर करेंगे भर्ती, अभ्यर्थियों का द्वि स्तरीय प्रक्रिया से चयन
बलरामपुर में एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा। जिसमें लगभग 15 प्रतिष्ठित कंपनियां शामिल हो रही है। जो 1600 रिक्त पदों पर भर्ती करेगी इसको लेकर जिला प्रशासन द्वारा तैयारी की गई है। इसके साथ ही इसमें चयनित अभ्यर्थियों को 15500 से लेकर 27000 रुपए तक की सैलरी दी जाएगी। वहीं मामले पर जिला सेवायोजन अधिकारी ने बताया कि शासन एवं जिलाधिकारी के निर्देशानुसार वर्तमान निजी क्षेत्र में रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से आज प्रातः 10:00 बजे से एमएलकेपीजी कालेज में एक दिवसीय वृहद रोजगार मेले का आयोजन रोजगार संगम पोर्टल rojgaarsangam.up.gov.in के माध्यम से किया जा रहा है। जिसमें निजी क्षेत्र की देश की लगभग 15 प्रतिष्ठित कंपनियां लगभग 1600 रिक्तियों के साथ वेतनमान 15500 रुपए से 27000 रुपए के लिए प्रतिभाग करेंगी। कंपनी 500 रिक्तियों के साथ प्रतिभाग कर रहीं इसमें Quess Corp जैसी मल्टीनेशनल थर्ड पार्टी एवं Suzlon Energy जैसी कंपनी भी लगभग 500 रिक्तियों के साथ प्रतिभाग कर रहीं है। इसके अतिरिक्त युवाओं के बीच सेना भर्ती को लेकर जागरूकता फैलाने के लिए सेना भर्ती कार्यालय बरेली भी प्रतिभाग कर रहा है। आईटीआई एवं पॉलिटेक्निक योग्यता धारी युवा एवं हाईस्कूल, इंटर, ग्रेजुएट जो अपने फील्ड का अच्छा ज्ञान रखते हो तथा हिन्दी, अंग्रेजी का अच्छा ज्ञान रखते हों तथा हिन्दी, अंग्रेजी पढ़ने लिखने व बोलने का अच्छा ज्ञान रखते हो अपने सभी प्रमाण-पत्रों की छायाप्रति तथा बायोडाटा के 4-5 सेट के साथ प्रतिभाग करना सुनिश्चित करें। इच्छुक अभ्यर्थी अपनी योग्यतानुसार सेवायोजन पोर्टल rojgaarsangam.up.gov.in पर आनलाइन पंजीयन करके शामिल हो सकते है। अभ्यर्थी ध्यान को यह भी ध्यान देना होगा कि न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ सभी परीक्षाएं उत्तीर्ण हो। हिन्दी, अंग्रजी पढ़ने, लिखने, बोलने का अच्छा ज्ञान हो। अन्तिम चयन कम्पनी के नियमानुसार योग्य पाये जाने वाले अभ्यर्थियों का द्वि स्तरीय त्रिस्तरीय चयन प्रकिया के उपरान्त किया जाएगा। रोजगार मेले में बुधवार आज योग्य अभ्यर्थी अपने समस्त अंकपत्र, प्रमाण-पत्र, आधार कार्ड की छायाप्रति एवं बायोडाटा सहित साक्षात्कार हेतु उपस्थित हो सकते हैं। इस हेतु कोई भी मार्ग व्यय आदि देय नहीं है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow