बलरामपुर में करंट लगने से युवक की मौत:पिता बोले-घर की लाइट नहीं जल रही थी, सही करने समय हुई घटना
बलरामपुर में एक युवक की घर में लाइट सही करते समय करंट लगने से मौत हो गई। युवक घर से बाहर खेत में धान काटने गया था। जब वह वापस आया तो घर की लाइट नहीं जल रही थी। सही करने लगा तभी करंट लग गया। जिससे युवक की मौके पर मौत हो गई। युवक के परिजनों ने बिना पोस्टमॉर्टम कराए युवक का अंतिम संस्कार कर दिया है। युवक के परिवार में हादसे के बाद से मातम पसरा हुआ है। मृतक के परिजनों ने विद्युत विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया है। परिवार के लोगों का कहना है विद्युत विभाग के जर्जर तार की वजह से यह हादसा हुआ है। घटना बलरामपुर थाना हरैया क्षेत्र के हिंडुली कला गांव का है। जहां पर करंट के चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। मृतक के पिता राजित राम मौर्य ने बताया कि उनका बेटा जग प्रसाद नरायण 26 धान की कटाई कर घर आया था। घर में लाइट नहीं जल रही थी। जिससे वह तार ठीक करने लगा। उसी समय अचानक करंट लग गया। जिससे उसकी मौत हो गई। घटना के बाद से ही परिवार में मातम बसरा हुआ है। वहीं अवर अभियंता हरिओम प्रसाद ने बताया कि जानकारी मिली है। जांच कराई जा रही है। बिजली विभाग की कोई लापरवाही नहीं है।
What's Your Reaction?