बलिया में नंदीग्राम पशु मेला शुरू:परिवहन मंत्री के अनुज धर्मेन्द्र सिंह ने की शिरकत, बोले-मेले को बनाया जा जाएगा और भव्य
बलिया के ऐतिहासिक ददरी मेले के क्रम में शुक्रवार के दिन नंदी ग्राम पशु मेले का शुभारंभ वैदिक मंत्रोच्चार के बीच हुआ। नंदी ग्राम पशु मेले का शुभारंभ परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह के अनुज धर्मेन्द्र सिंह एवं नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष संत कुमार उर्फ मिठाई लाल ने किया। मेले के उद्घाटन के साथ ही पशु मेला में पशुओं की खरीद बिक्री का कार्य शुरू हो गया। परिवहन मंत्री के अनुज धर्मेंद्र सिंह ने कहा कि यह अति प्राचीन मिला है। अखंड भारत में लगने वाले चार मेले तथा भारत में लगने वाले तीन मेलों में से एक ददरी मेला भी है। कहा कि सरकार लगी हुई है। मेले को भव्यता देने में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी। स्थाई मेला के लिए भी कार्य किया जा रहा है। इस मौके पर अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद सुभाष कुमार, तहसीलदार सदर मनोज राय , सभासदगण तथा नगर पालिका परिषद के कर्मचारी उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?