बांदा में सड़क हादसे में व्यक्ति की मौत:धान बेचकर घर वापस आते समय हादसा, एंबुलेंस ने मारी टक्कर
बांदा में धान बेच कर वापस आते समय एंबुलेंस ने बाइक सवार को टक्कर मार दी जिसकी वजह से बाइक में बैठा युवक घायल हो गया। जिसकी वजह उसकी दर्दनाक हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है। आपको बता दे की पूरा मामला बांदा जनपद के बबेरू कोतवाली क्षेत्र के मुरवल से सामने आया है जहां के रहने वाले नारायण (46) कल शाम को मुरवल से बबेरू बाइक में धान बेचने आया हुआ था।तभी धान बेचकर वापस जाते समय एंबुलेंस ने उसको टक्कर मार दी जिसकी वजह से बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। राहगीरों ने जैसे ही देखा तो तुरंत पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुंची पुलिस ने नारायण को बबेरू सीएचसी में भर्ती कराया जहां पर डॉक्टर ने परीक्षण के दौरान युवक को मृत घोषित कर दिया।युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्यवाही की जा रही है।वही परिजनों ने बताया की वह बाहर रहकर सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करता था और अभी कुछ दिन पहले घर आया था।
What's Your Reaction?