बाइक सवारों को हेलमेट देकर डीएम-एसपी ने दी हिदायत:सीतापुर में यातायात माह के दौरान सड़क सुरक्षा नियमों को तोड़ने वाले के खिलाफ चलेगा अभियान
सीतापुर में आम जनमानस को सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति जागरूक करने व सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के उद्देश्य से डीएम अभिषेक आनंद व एसपी चक्रेश मिश्र ने यातायात माह का शुभारंभ किया।कार्यक्रम के दौरान डीएम-एसपी ने यातायात जागरूकता हेतु प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इसके साथ ही दो पहिया वाहन चालकों को हेलमेट प्रदान किए। डीएम ने यातायात नियमों के प्रति जागरूक करते हुए वाहन सवार व्यक्तियों को सीट बेल्ट व हेलमेट प्रयोग करने के साथ नागरिकों को सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने हेतु प्रेरित किया। एसपी ने कहा कि सड़क पर वाहन चलाते समय स्पीड लिमिट बनाये रखने व पुलिस-प्रशासन द्वारा यातायात नियमों के पालन हेतु निरंतर किए जा रहे। प्रयासों के साथ उनके पालन करने का संकल्प दिलाया। उन्होंने कहा कि अगर कोई व्यक्ति यातायात नियमों को तोड़ता है, तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। कार्यक्रम के दौरान समस्त अधिकारियों द्वारा स्वयं के जीवन को खतरे में न डालने एवं यातायात नियमों का पालन करने की अपील की गयी। बिना हेलमेट के मोटर वाहन चला रहे लोगों को रोककर उन्हें हेलमेट प्रदान करते हुए हेलमेट लगाने की अपील की गयी। इस दौरान कार्यक्रम में एएसपी उत्तरी प्रकाश कुमार, एएसपी दक्षिणी प्रवीन रंजन सिंह, सीओ सिटी अमन सिंह, पीटीओ आबदीन अहमद, शहर कोतवाल अनूप कुमार शुक्ला, यातायात प्रभारी फरीद अहमद सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
What's Your Reaction?