बाजारों पर बरसी मां लक्ष्मी की कृपा:ऑटोमोबाइल्स बाजार टॉप पर, 7 BMW समेत तीन हजार कारें व 16 हजार बाइक बिकी
धनतेरस पर बाजारों पर जमकर माता लक्ष्मी की कृपा बरसी। महंगाई का शहरवासियों पर कोई असर नहीं दिखाई दिया और लोगों ने जमकर खरीदारी की। धनतेरस के पर्व पर शहर के सभी छोटे-बड़े बाजार गुलजार रहे। सुबह से ही दुकानों व शोरूम में ग्राहकों की चहल-पहल शुरू हो गई। भीड़-भाड़ से बचने के लिए लोगों ने दोपहर से ही खरीदारी शुरू कर दी। ग्राहकों ने लोकल फॉर वोकल को बढ़ावा देते हुए, देश में बने उत्पादों को महत्व दिया। सराफा, बर्तन, इलेक्ट्रानिक्स गुड्स दुकानों के साथ ऑटोमोबाइल्स बाजार सबसे टॉप गियर में दौड़ा। ऑटोमोबाइल्स बाजार में करीब 16 हजार बाइकों के साथ करीब 3 हजार से अधिक कारों की बिक्री हुई। शहर के फजलगंज स्थित BMW शोरूम से XM मॉडल की करीब तीन करोड़ रुपये की तीन कारों ब्रिकी हुई। BMW के सेल्स मैनेजर इखलाश ताहिर ने बताया कि तीनों हाइब्रिड कारें 4400 सीसी इंजन की हैं, जो बैटरी व पेट्रोल दोनों से चलती है। इसके साथ ही इन कारों के रोड टैक्स फ्री होने के कारण ग्राहकों को काफी फायदा मिला। उन्होंने बताया कि इसके साथ ही BMW की 2 सीरीज, 5 सीरीज व x-one मॉडल की चार कारें बिकी, जो 50 से 90 लाख की कीमत तक की हैं। सेल्स मैनेजर के मुताबिक कारों के साथ 25 लाख की एक BMW-100 RR मॉडल की बाइक की भी बिक्री हुई, जो 1000 सीसी इंजन के साथ काफी स्टाइलिश है। सराफा दुकानों में हुई बंपर खरीदारी वहीं बिरहाना रोड, गोविंद नगर, किदवई नगर, लाल बंगला, नवीन मार्केट स्थित सराफा दुकानों में देर रात तक पैर रखने की जगह नहीं मिली। सोने चांदी के दामों के आसमान छूने के बावजूद सराफा बाजारों में जमकर खरीदारी हुई। जिसमें आभूषणों के साथ, सिक्के, मूर्तियां शामिल रहे। साथ ही हीरे का व्यापार भी खूब सिर चढ़ कर बोला। शहर के डायमंड शाेरूमों में ग्राहकों की काफी भीड़ दिखी। बाजारों की सड़कों पर ग्राहक ही ग्राहक दिखाई पड़ रहे थे। इसके साथ स्मार्ट टीवी, मोबाइल, वाशिंग मशीन, फर्नीचर के भी शोरूमों में रौनक दिखी। व्यापार एक्सपर्ट्स के मुताबिक धनतेरस में कानपुर शहर में करीब 1700 करोड़ के व्यापार का अनुमान बताया गया। बर्तन बाजार में नहीं मिली पैर रखने की जगह धनतेरस पर बर्तन खरीदना शुभ माना जाता है, जिस कारण बर्तन के मुख्य बाजार भूसाटोली, हटिया, सीसामऊ में सुबह से ही लोगों की भीड़ लगी रही। शाम होते होते बर्तन बाजार में पैर रखने तक की जगह नहीं मिली। बर्तन कारोबारियों ने पिछले वर्ष की अपेक्षा 20 से 30 प्रतिशत अधिक बिक्री का अनुमान बताया।
What's Your Reaction?