बाराबंकी में सौर ऊर्जा प्लांट में चोरी:तीन नकाबपोश बदमाशों ने गार्ड बनाया बंधक, तार काटकर हुए फरार
बाराबंकी जिले के फतेहपुर स्थित ओएमसी पावर प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के सौर ऊर्जा प्लांट में शनिवार की रात चोरी की घटना सामने आई है। तीन नकाबपोश बदमाशों ने प्लांट में घुसकर गार्ड को बंधक बना लिया और उसके हाथ-पैर बांधकर कमरे में बंद कर दिया। बदमाशों ने इन्वर्टर और बैट्री रूम का ताला तोड़कर वहां से करीब दो लाख रुपए के तार चुरा लिए। जानकारी के मुताबिक, घटना फतेहपुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम धौसार स्थित सौर ऊर्जा प्लांट की है। यहां से मोबाइल टावरों को विद्युत सप्लाई की जाती है। रात के समय बदमाशों ने प्लांट की पीछे की जाली काटी और अंदर घुस गए। वहां रखवाली कर रहे गार्ड गिरीश चन्द्र को पकड़कर उसकी चाबी और मोबाइल फोन छीन लिया। इसके बाद बदमाशों ने इन्वर्टर और बैट्री रूम का ताला खोला और 70 एमएम का लगभग 150 मीटर तार और कॉपर का तार चोरी कर लिया। घटना से पहले बदमाशों ने सीसीटीवी कैमरे भी तोड़ दिए थे ताकि उनकी पहचान न हो सके। गार्ड गिरीश चन्द्र ने बताया कि रात करीब 12 बजे तीन नकाबपोश बदमाश उनके पास पहुंचे, जिन्होंने उन्हें दबोच लिया और हाथ-पैर बांधकर कैमरे पर डंडा मारकर तोड़ दिया। सुबह जब गार्ड के परिजनों ने प्लांट पर आकर ताला खोला, तो गार्ड बाहर निकला और इसके बाद मामले की सूचना कंपनी के अधिकारियों को दी। कंपनी के सुरक्षा अधिकारी सुरेंद्रनाथ तिवारी ने पुलिस को इस घटना की जानकारी दी और कार्रवाई की मांग की। कोतवाली प्रभारी डीके सिंह ने बताया कि घटना की सूचना मिली है और पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस जल्द ही आरोपियों की तलाश में जुटी है।
What's Your Reaction?