बिजनौर दो शातिर चोर गिरफ्तार:चोरी का समान और मोबाइल बरामद, घर में घुसकर घटना को दिया था अंजाम
बिजनौर पुलिस ने दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है, जो घरों में घुसकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया करते थे। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी किए तीन मोबाइल फोन और चोरी किया गया अन्य सामान बरामद किया है। पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजने की कवायद में जुट गई है। दरअसल आज बिजनौर शहर कोतवाली पुलिस ने घरों को निशाना बनाकर उसमें चोरी करने वाले दो शातिर आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी सुबोध पुत्र मैहर सिंह निवासी ग्राम मारकपुर थाना हीमपुर दीपा इस्तखार पुत्र अब्दुल रशीद निवासी मोहल्ला पठानपुरा थाना नजीबाबाद है। घर में घुसकर की थी चोरी दोनो आरोपी बेहद शातिर किस्म के चोर हैं। इन्होंने 18 अक्टूबर को फरीदपुर भोगी उर्फ घुनावाला में जीत सिंह के घर पर चोरी की थी । जहां से आरोपी सोने की चेन, सोने के कुंडल नगदी तीन मोबाइल चोरी कर फरार हो गए थे। शहर कोतवाल उदय प्रताप का कहना है कि 18 अक्टूबर को ही चोरी की घटना का खुलासा किया है। आरोपियों के कब्जे से चोरी किए गए फोन और अन्य सामान बरामद किया है। दोनों को न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
What's Your Reaction?