बिजनौर में वाहनों में लगवाए गए रिफलेक्टर:मिल के जीएम और सीओ ने गन्ने के वाहनों पर लाल कपड़ा लगवाया, हादसों में आएगी कमी
बिजनौर के अफजलगढ़ शुगर मिल में गन्ना लाने वाले वाहनों पर मिल प्रबंधक की ओर से रिफ्लेक्टर लगाए गए। सीओ और मिल के मुख्य महाप्रबंधक ने गन्ना लाने वाले वाहन चालकों को रिफ्लेक्टर लगाने और कोहरे में सावधानी से वाहन चलाने को जागरूक किया। अफजलगढ़ में स्थित द्वारिकेश शुगर मिल इंडस्ट्रीज में गन्ने के वाहनों ट्रक, ट्रिपलर, ट्रैक्टर ट्राली, बुग्गियों आदि पर मिल प्रशासन द्वारा रिफ्लेक्टर लगाए गए। इस अभियान की शुरुआत मुख्य महाप्रबंधक एसपी सिंह एवं सीओ अफजलगढ़ अंजनी कुमार चतुर्वेदी ने किया। शुगर मिल के केन यार्ड में खड़े गन्ने के वाहनों पर रिफ्लेक्टर और लाल कपड़े लगाए गए। इस दौरान मुख्य महाप्रबंधक एसपी सिंह और सीओ अफजलगढ़ अंजनी कुमार चतुर्वेदी ने चालकों को रिफ्लेक्टर और लाल कपड़ा वाहन पर लगाने का महत्व समझाया। उन्होंने कहा कि अभियान के तहत सभी वाहनों पर रिफ्लेक्टर लगाए जाएंगे। इससे कोहरे के कारण होने वाली दुर्घटनाओं को कम करने में सहायता मिलती है। हादसों में आएगी कमी इसके अलावा सभी चालकों को गन्ना लाते समय विशेष रूप से वाहन के पीछे की ओर लाल कपड़ा बांधने या रात में लाल लाइट लगाने के निर्देश दिए गए, जिससे सड़क दुघर्टनाओं से बचा जा सके। इस अवसर पर मुख्य महाप्रबंधक एसपी सिंह, सीओ अंजनी कुमार चतुर्वेदी, गन्ना महाप्रबंधक डॉ. रजनीश कुमार, कुमेर सिंह, डॉ. वीर सिंह और कुंदन सिंह आदि शामिल रहे।
What's Your Reaction?