बीएसएनएल कार्यालय की दूसरी मंजिल में लगी आग:बंदरों ने पानी का पाइप केबिल पर गिराया, शाॅर्ट सर्किट होने से हुआ हादसा
फर्रुखाबाद में बीएसएनएल के कार्यालय में गुरुवार की देर शाम शॉर्ट सर्किट होने से आग लग गई। इससे कार्यालय में रखे अभिलेख सहित अन्य सामान जल गए। सूचना पर पहुंची दमकल की टीम ने किसी तरह आप पर काबू पाया। कादरीगेट थाना क्षेत्र में लालगेट तिराहा के करीब बीएसएनल कार्यालय स्थित है। बीएसएनएल के दफ्तर की दूसरी मंजिल पर गुरुवार देर शाम को बरसात का पानी निकालने के लिए लगा पाइप बन्दरों ने गिरा दिया। पाइप टूटकर पास मे ही लगी केबिल पर जा गिरा। जिससे शार्ट सर्किट होने से दूसरी मंजिल पर आग लग गई। आग से बीएसएनल कार्यालय में हड़कंप मच गया। आग से कमरे में रखे कागजात जलकर राख हो गए। सूचना पर दमकल की गाड़ी ने मौके पर पहुंचकर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।बीएसएनएल के अधिकारियों ने बताया कि कोई महत्वपूर्ण अभिलेख नहीं जले हैं। आग लगने से सिम के फार्म आदि जले हैं, समय रहते आग पर काबू पा लिया गया है। बंदरों के केबिल तोड़ने से शार्ट सर्किट से कार्यालय की दूसरी मंजिल पर अचानक आग लग गई थी। अधिकारी ने बताया आग लगते ही काबू का प्रयास किया गया। बाद में दमकल की गाड़ी आ गई। देखें तस्वीरें...
What's Your Reaction?