बुलंदशहर में जागरण में पहुंची हास्य कलाकार सोमा राठौर:लेखक मनोज संतोषी ने भी माथा टेका, दर्शकों को जमकर लगवाए ठहाके

'भाभी जी घर पर हैं" सीरियल की अम्मा और अंगूरी की सास बुलंदशहर की रामघाट गंगा तट पर देवी मां के जागरण में पहुंची तो भक्ति रस में डूब कर जमकर नाचीं। हास्य सीरियलों के डायलॉग सुना लोगों को जमकर हंसाया। देर रात जागरण में पहुंची टीवी कलाकार रोमा राठौर ने पूजा अर्चना की और गंगा तीर्थ रामघाट में आना अपना सौभाग्य बताया। रामघाट गंगा तीर्थ पर हर वर्ष टीवी सीरियल भाभी जी घर पर है के लेखक मनोज संतोषी देवी मां का जागरण कराते हैं। मॉ भगवती महामायी के नौवें वार्षिकोत्सव पर आयोजित जागरण में लोकप्रिय हास्य टीवी सीरियल 'भाभी जी घर पर हैं, जीजा जी छत पर हैं की हास्य कलाकार सोमा राठौर देवी जागरण में पहुंची और सीरियलों के हास्य डायलॉग सुना कर लोगों को बेहद हंसाया। देखें 3 तस्वीरें... हास्य कलाकार को देखने पहुंचे सैकड़ों ग्रामीण 'भाभी जी घर पर है' और 'जीजा जी छत पर हैं' हास्य टीवी सीरियल के लेखक मनोज संतोषी, हास्य सीरियल में मनमोहन तिवारी की अम्मा और अंगूरी की सास का यानी सोमा राठौर को देखने ग्रामीण अंचल के सैंकड़ों लोग जागरण में उमड़ पड़े। टीवी सीरियल के डायलॉग और भक्ति रस गीतों पर नृत्य कर सोमा राठौर ने सभी का दिल जीता। पूजा अर्चना की और गंगा तीर्थ रामघाट में आना अपना सौभाग्य बताया। रामघाट को नहीं भूले लेखक मनोज संतोषी भाभी जी घर पर हैं और जीजा जी छत पर है जैसे हास्य सीरियलों के लेखक मनोज संतोषी रामघाट से ताल्लुक रखते हैं। उनका बचपन गंगा तीर्थ रामघाट में बीता है। ’भाभीजी घर पर है’ सीरियल से प्रसिद्धि पाने के बाद भी वे रामघाट को नहीं भूले। यहां पिछले आठ वर्ष से देवी जागरण कराते आए हैं। गुरुवार रात्रि गंगा रामघाट के पैठ बाजार में मनोज संतोषी ने देवी मॉ का रात्रि जागरण कराया तो रामघाट सहित क्षेत्र के सैकड़ों ग्रामीण कार्यक्रम में शामिल हुए और देवी मॉं के जागरण में रात्रिभर भजनों का आनंद उठाया। कार्यक्रम में अतिथि संजय माहेश्वरी,अलीगढ, अशोक संतोषी, प्रबंधक रामकेश करौतिया आदि मौजूद रहे।

Nov 15, 2024 - 10:45
 0  340.9k
बुलंदशहर में जागरण में पहुंची हास्य कलाकार सोमा राठौर:लेखक मनोज संतोषी ने भी माथा टेका, दर्शकों को जमकर लगवाए ठहाके
'भाभी जी घर पर हैं" सीरियल की अम्मा और अंगूरी की सास बुलंदशहर की रामघाट गंगा तट पर देवी मां के जागरण में पहुंची तो भक्ति रस में डूब कर जमकर नाचीं। हास्य सीरियलों के डायलॉग सुना लोगों को जमकर हंसाया। देर रात जागरण में पहुंची टीवी कलाकार रोमा राठौर ने पूजा अर्चना की और गंगा तीर्थ रामघाट में आना अपना सौभाग्य बताया। रामघाट गंगा तीर्थ पर हर वर्ष टीवी सीरियल भाभी जी घर पर है के लेखक मनोज संतोषी देवी मां का जागरण कराते हैं। मॉ भगवती महामायी के नौवें वार्षिकोत्सव पर आयोजित जागरण में लोकप्रिय हास्य टीवी सीरियल 'भाभी जी घर पर हैं, जीजा जी छत पर हैं की हास्य कलाकार सोमा राठौर देवी जागरण में पहुंची और सीरियलों के हास्य डायलॉग सुना कर लोगों को बेहद हंसाया। देखें 3 तस्वीरें... हास्य कलाकार को देखने पहुंचे सैकड़ों ग्रामीण 'भाभी जी घर पर है' और 'जीजा जी छत पर हैं' हास्य टीवी सीरियल के लेखक मनोज संतोषी, हास्य सीरियल में मनमोहन तिवारी की अम्मा और अंगूरी की सास का यानी सोमा राठौर को देखने ग्रामीण अंचल के सैंकड़ों लोग जागरण में उमड़ पड़े। टीवी सीरियल के डायलॉग और भक्ति रस गीतों पर नृत्य कर सोमा राठौर ने सभी का दिल जीता। पूजा अर्चना की और गंगा तीर्थ रामघाट में आना अपना सौभाग्य बताया। रामघाट को नहीं भूले लेखक मनोज संतोषी भाभी जी घर पर हैं और जीजा जी छत पर है जैसे हास्य सीरियलों के लेखक मनोज संतोषी रामघाट से ताल्लुक रखते हैं। उनका बचपन गंगा तीर्थ रामघाट में बीता है। ’भाभीजी घर पर है’ सीरियल से प्रसिद्धि पाने के बाद भी वे रामघाट को नहीं भूले। यहां पिछले आठ वर्ष से देवी जागरण कराते आए हैं। गुरुवार रात्रि गंगा रामघाट के पैठ बाजार में मनोज संतोषी ने देवी मॉ का रात्रि जागरण कराया तो रामघाट सहित क्षेत्र के सैकड़ों ग्रामीण कार्यक्रम में शामिल हुए और देवी मॉं के जागरण में रात्रिभर भजनों का आनंद उठाया। कार्यक्रम में अतिथि संजय माहेश्वरी,अलीगढ, अशोक संतोषी, प्रबंधक रामकेश करौतिया आदि मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow