बुलंदशहर में दो एनकाउंटर, कहानी एक:दो इनामी बदमाशों के पैर में लगी गोली, एक आरोपी कोर्ट से हुआ था फरार
जिले में आज सुबह पुलिस और इनामी बदमाशों के बीच दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में मुठभेड़ हुई। दोनों घटनाओं में बदमाश पुलिस की गोली से घायल होकर गिरफ्तार किए गए। इनमें एक 25 हज़ार का इनामी बदमाश अजय उर्फ अज्जू और दूसरा 15 हज़ार का इनामी बदमाश शहनवाज उर्फ पतला शामिल है। कोतवाली नगर पुलिस को वलीपुरा नहर के पास एक संदिग्ध बाइक सवार के आने की सूचना मिली। चेकिंग के दौरान बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी फायरिंग में अजय उर्फ अज्जू को पैर में गोली लगी, जबकि उसका साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। अजय पर रिटायर्ड फौजी की हत्या का आरोप है, जिसे उसने 21 जून 2024 को अंजाम दिया था। उसकी गिरफ्तारी पर 25 हजार का इनाम था। बदमाश के पास से तमंचा, कारतूस और बाइक बरामद की गई है। दूसरा एनकाउंटर दूसरी घटना हजरतपुल वाले बंबे के पास हुई, जहां स्वाट टीम और थाना देहात पुलिस चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान बाइक पर सवार शहनवाज उर्फ पतला ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी फायरिंग में उसे भी पैर में गोली लगी। शहनवाज के पास से अवैध हथियार और बाइक बरामद हुई है। वह शातिर अपराधी है और उसकी गिरफ्तारी पर 15 हज़ार का इनाम घोषित था। दोनों बदमाशों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। फरार बदमाश की तलाश जारी है। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि इन अपराधियों की गिरफ्तारी से क्षेत्र में अपराध पर लगाम लगेगी।
What's Your Reaction?