बेटी पैदा होने पर विवाहिता को घर से निकाला:5 लाख रुपए दहेज लाने को कहा, SP के आदेश पर पुलिस कर रही जांच
प्रतापगढ़ कंधई थाना क्षेत्र के भरथीपुर गांव में एक विवाहिता को बेटी पैदा होने पर ससुराल वालों ने घर से बाहर निकाल दिया। महिला ने आरोप लगाया है कि उसके पति और सास-ससुर ने दहेज के रूप में 5 लाख रुपए की मांग की और उसे मारने की कोशिश भी की। पीड़िता ने इस मामले में एसपी प्रतापगढ़ से शिकायत की, जिसके बाद एसपी ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं। पीड़िता रेखा सरोज ने बताया कि शादी के समय उसके माता-पिता ने 50,000 रुपए बतौर दहेज दिए थे। शादी के कुछ समय तक तो सब कुछ ठीक रहा, लेकिन बेटी के जन्म के बाद से पति विक्रमजीत सरोज और ससुराल वालों उसे ताने देने लगे। कहा कि अगर एक बेटा नहीं हुआ तो 5 लाख रुपए लाकर दो, नहीं तो उसे और उसकी बच्ची को जान से मार दिया जाएगा। पीड़िता ने आरोप लगाया कि उसकी सास, ससुर और पति ने मिलकर उसकी पिटाई की और नवजात बेटी के साथ उसे घर से निकाल दिया। रेखा का कहना है कि उसने पहले कई बार सहन किया लेकिन जब हालात बेकाबू हो गए, तो उसे पुलिस का सहारा लेना पड़ा। एसपी के निर्देश पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
What's Your Reaction?