ब्लैकमेलिंग से परेशान स्कूल टीचर ने किया सुसाइड:कमरे में लटका मिला शव, घटना के वक्त घर में अकेली थी
कन्नौज जिले के छिबरामऊ निवासी टीचर का शव घर के कमरे में लटका मिला। घटना के वक्त युवती घर में अकेली थी। पड़ोस के बच्चों ने मृतका की मां को फोन पर घटना की जानकारी दी। घर पहुंचने पर उन्होंने एक युवक पर लगाए ब्लैकमेल करने के आरोप लगाए हैं। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जांच की जा रही है। छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र के बहबलपुर मोहल्ला निवासी 19 वर्षीय दलित युवती नगर के ही एक प्राइवेट स्कूल में टीचर थी। मंगलवार दोपहर बाद घर के कमरे में उसने फांसी लगाकर जान दे दी। पड़ोस में रहने वाली किशोरी जब उसके घर पहुंची कुंडी खटकाने पर न तो किसी ने दरवाजा खोला और न ही कोई आवाज अंदर से आई। ऐसे में शंका होने पर उसने खिड़की से झांक कर देखा तो कमरे में युवती का शव फांसी पर लटका दिखाई दिया। किशोरी ने पड़ोस के लोगों को आवाज देकर बुला लिया और फिर मृतका की मां को फोन कर घटना की जानकारी दी। कुछ देर बाद उसकी मां भी घर पहुंच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस में शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और घटना को लेकर परिजनों व ग्रामीणों से पूछताछ की। एएसपी अजय कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। मां ने युवक के खिला दी तहरीर फांसी लगाकर आत्महत्या करने वाली युवती की मां ने बताया कि उनकी बेटी एक स्कूल में पढ़ाने जाती थी। यहां उसे एक युवक ने प्रेम जाल में फंसाकर शारीरिक सम्बंध बना लिए और फिर उसको ब्लैकमेल करने लगा था। स्कूल आते-जाते वक्त वह मेरी बेटी को परेशान करता था और जान से मारने की धमकी देता। इस मामले को लेकर कई बार पुलिस से शिकायत भी की गई। लेकिन पुलिस ने कोई एक्शन नहीं लिया। जिससे परेशान होकर बेटी ने फांसी लगा ली। महिला ने बताया कि वह विधवा है और उसके 5 बच्चे हैं। परिवार के भरण पोषण के लिए वह खेतों में काम करने जाती है। घटना वाले दिन भी वह खेतों में काम करने के लिए गई हुई थी। तभी मोहल्ले की बच्चियों ने फोन कर के घटना की जानकारी दी।
What's Your Reaction?