बढ़े गृहकर के खिलाफ होगा आंदोलन:पूर्व पार्षदों ने व्यापारियों से मांगा समर्थन, एक मंच पर आकर करेंगे विरोध

नगर निगम की ओर से गृह कर में की जा रही बढ़ोत्तरी व नामांतरण शुल्क के विरोध में पूर्व पार्षदों ने व्यापारियों व उद्यमियों से समर्थन मांगा। पूर्व पार्षद मदन लाल भाटिया के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल ने व्यापारी नेता ज्ञानेश मिश्र को मांग पत्र सौंपा। जिसके बाद तय हुआ कि आचार संहिता हटने के बाद बढ़े नाजायज टैक्सों के विरोध में विशाल आंदोलन किया जाएगा। कलक्टरगंज कार्यालय मे भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश वरिष्ठ महामंत्री ज्ञानेश मिश्र ने ज्ञापन लेकर पूर्व पार्षदों को समर्थन देते हुए कहा कि ये पिछले वर्षों से बढ़ा हुआ गृह कर मंजूर नहीं किया जायेगा, इसमें सबसे ज्यादा व्यापारी व उद्यमी ही प्रभावित होंगे, पूरा व्यापारी व उद्यमी समाज एक मंच पर आकर गृहकर बढ़ोत्तरी का विरोध करेगा और इसे वापस कराएगा। साथ ही बढ़े हुए नामांतरण शुल्क का भी विरोध किया जायेगा। बढ़ाया गया नामांतरण शुल्क नियम के खिलाफ पूर्व पार्षद फोरम के संयोजक मदन लाल भाटिया ने बताया कि कानपुर नगर निगम की ओर से विगत वर्षों से अनियमित रूप से भवनों का नामांतरण शुल्क एक प्रतिशत कर दिया है ,जो कि नियम के खिलाफ है। पूरे प्रदेश के किसी भी शहर व नगर निगम में इस तरह का शुल्क लिए जाने का नियम नहीं है। सभी पूर्व पार्षद इस जन विरोधी कानून एवं जबरन वसूली के खिलाफ हैं। प्राइवेट कंपनी से सर्वे कराने का किया विरोध वहीं कानपुर नगर निगम की ओर से प्राइवेट कंपनी को ठेका देकर GIS सर्वे कराया जा रहा है, जिसके कर्मचारी मनमाने तरीके से कर निर्धारण कर रहे है। उन्होंने कहा कि वह टैक्स वृद्धि व सर्वे के विरोध में नहीं है, लेकिन जिन भवनों में कोई परिवर्तन नहीं हुआ उन्हें परेशान न किया जाए। नाजायज टैक्स न जमा करने की अपील पूर्व पार्षद फोरम ने नामांतरण शुल्क एवं बेतहाशा बढ़ाए जा रहे गृह कर के विरोध में शहरवासियों से नाजायज टैक्स जमा न करने की अपील की। तय हुआ कि आचार संहिता खत्म होते ही पूर्व पार्षद व व्यापारी, उद्यमी सब मिल कर आंदोलन करेंगे। इस दौरान विभिन्न बाजारों से आए रोशन गुप्ता, राजकुमार भगतानी, अब्दुल वहीद, इखलाक मिर्जा, मनोज विश्वकर्मा, आनंद ओमर, पवन गुप्ता, मों ताहिर, राकेश गुप्ता, अनुपम गुप्ता, शिव कुमार गुप्ता, गिरीश पांडे समेत अन्य व्यापारियों ने बढ़े गृह कर का विरोध किया।

Nov 6, 2024 - 19:20
 57  501.8k
बढ़े गृहकर के खिलाफ होगा आंदोलन:पूर्व पार्षदों ने व्यापारियों से मांगा समर्थन, एक मंच पर आकर करेंगे विरोध
नगर निगम की ओर से गृह कर में की जा रही बढ़ोत्तरी व नामांतरण शुल्क के विरोध में पूर्व पार्षदों ने व्यापारियों व उद्यमियों से समर्थन मांगा। पूर्व पार्षद मदन लाल भाटिया के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल ने व्यापारी नेता ज्ञानेश मिश्र को मांग पत्र सौंपा। जिसके बाद तय हुआ कि आचार संहिता हटने के बाद बढ़े नाजायज टैक्सों के विरोध में विशाल आंदोलन किया जाएगा। कलक्टरगंज कार्यालय मे भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश वरिष्ठ महामंत्री ज्ञानेश मिश्र ने ज्ञापन लेकर पूर्व पार्षदों को समर्थन देते हुए कहा कि ये पिछले वर्षों से बढ़ा हुआ गृह कर मंजूर नहीं किया जायेगा, इसमें सबसे ज्यादा व्यापारी व उद्यमी ही प्रभावित होंगे, पूरा व्यापारी व उद्यमी समाज एक मंच पर आकर गृहकर बढ़ोत्तरी का विरोध करेगा और इसे वापस कराएगा। साथ ही बढ़े हुए नामांतरण शुल्क का भी विरोध किया जायेगा। बढ़ाया गया नामांतरण शुल्क नियम के खिलाफ पूर्व पार्षद फोरम के संयोजक मदन लाल भाटिया ने बताया कि कानपुर नगर निगम की ओर से विगत वर्षों से अनियमित रूप से भवनों का नामांतरण शुल्क एक प्रतिशत कर दिया है ,जो कि नियम के खिलाफ है। पूरे प्रदेश के किसी भी शहर व नगर निगम में इस तरह का शुल्क लिए जाने का नियम नहीं है। सभी पूर्व पार्षद इस जन विरोधी कानून एवं जबरन वसूली के खिलाफ हैं। प्राइवेट कंपनी से सर्वे कराने का किया विरोध वहीं कानपुर नगर निगम की ओर से प्राइवेट कंपनी को ठेका देकर GIS सर्वे कराया जा रहा है, जिसके कर्मचारी मनमाने तरीके से कर निर्धारण कर रहे है। उन्होंने कहा कि वह टैक्स वृद्धि व सर्वे के विरोध में नहीं है, लेकिन जिन भवनों में कोई परिवर्तन नहीं हुआ उन्हें परेशान न किया जाए। नाजायज टैक्स न जमा करने की अपील पूर्व पार्षद फोरम ने नामांतरण शुल्क एवं बेतहाशा बढ़ाए जा रहे गृह कर के विरोध में शहरवासियों से नाजायज टैक्स जमा न करने की अपील की। तय हुआ कि आचार संहिता खत्म होते ही पूर्व पार्षद व व्यापारी, उद्यमी सब मिल कर आंदोलन करेंगे। इस दौरान विभिन्न बाजारों से आए रोशन गुप्ता, राजकुमार भगतानी, अब्दुल वहीद, इखलाक मिर्जा, मनोज विश्वकर्मा, आनंद ओमर, पवन गुप्ता, मों ताहिर, राकेश गुप्ता, अनुपम गुप्ता, शिव कुमार गुप्ता, गिरीश पांडे समेत अन्य व्यापारियों ने बढ़े गृह कर का विरोध किया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow