भाषा विश्वविद्यालय का 9वां कॉन्वोकेशन आज:1431 स्टूडेंट्स को मिलेगी उपाधि,CIPET के डीजी होंगे चीफ गेस्ट
लखनऊ के ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय का 9वां दीक्षांत समारोह आज सुबह 10 बजे से शुरू होगा। दीक्षांत समारोह में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के साथ ही CIPET के डॉयरेक्टर जनरल प्रो.शिशिर सिन्हा मौजूद रहेंगे। इसके अलावा उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय और उच्च शिक्षा राज्य मंत्री रजनी तिवारी भी शामिल होंगी। विशिष्ट अतिथि होंगी। समारोह में 1431 उपाधियों के साथ 149 मेडल दिए जाएंगे। रविवार को हुआ रिहर्सल विश्वविद्यालय के अटल हॉल में होने वाले इस दीक्षांत समारोह का लेकर सभी तैयारी पूरी कर ली गई है। एक दिन पहले रिहर्सल भी किया गया। मुख्य अतिथि CIPET के डॉयरेक्टर जनरल प्रो. शिशिर सिन्हा ने स्वदेशी अपनाने की आवश्यकता पर जोर दिया। कहा, तकनीक को स्वावलंबन के साथ विकसित करना के जरूरी है।
What's Your Reaction?