भास्कर इंपैक्ट- स्ट्रीट लाइट मामले में जांच के आदेश:3 सदस्यीय कमेटी का हुआ गठन, जांच रिपोर्ट आने के बाद होगी कार्रवाई
कानपुर नगर निगम द्वारा शहर के प्रत्येक वार्ड में 55-55 स्ट्रीट लाइट खराब सप्लाई किए जाने और इसमें किए गए भ्रष्टाचार को उजागर करने के मामले में जांच के आदेश दिए गए हैं। नगर आयुक्त सुधीर कुमार के निर्देश पर अपर नगर आयुक्त अमित कुमार भारतीय ने जांच के लिए 3 सदस्यीय कमेटी का गठन किया है। सप्लाई की गई स्ट्रीट लाइट की होगी जांच अपर नगर आयुक्त अमित कुमार भारतीय ने बताया कि अभी तक जिस भी फर्म द्वारा स्ट्रीट लाइट की सप्लाई की गई है। उसकी जांच कराई जाएगी। इसके बाद ही वार्ड में फिटिंग के लिए भेजी जाएगी। वहीं ठेकेदारों से गुणवत्ता सर्टिफिकेट भी लिया जाएगा। एक भी स्ट्रीट लाइट मानक विहीन होगी, तो संबंधित फर्म को ब्लैकलिस्ट किया जाएगा। साढ़े 5 करोड़ से खरीदी गई हैं स्ट्रीट लाइट नगर निगम ने शहर के सभी 110 वार्डों के लिए 55-55 स्ट्रीट लाइट लगवाने का फैसला लिया था। इसके लिए शहर के सभी 110 वार्डों के लिए प्रत्येक वार्ड में करीब साढ़े 5 लाख रुपए से 55 स्ट्रीट लाइट खरीदी गई। लेकिन पार्षदों के मुताबिक ये लाइट बेहद घटिया हैं और ये खंभे में जलते ही ज्यादा हीट होने की वजह से आग पकड़ रही है। ये कमेटी करेगी जांच 1. राजेश कुमार, प्रभारी अभियंता मार्ग प्रकाश- अध्यक्ष 2. आशुतोष कुमार, अवर अभियंता- सदस्य 3. राकेश कुमार, अवर अभियंता- सदस्य
What's Your Reaction?