मंडी में दो मंजिला मकान में लगी आग:घटनास्थल पर नहीं पहुंच पाई फायर ब्रिगेड की गाड़ी, सब कुछ जलकर राख
मंडी जिला के सुंदरनगर उपमंडल की ग्राम पंचायत अप्पर बैहली के लोअर बैहली गांव में गुरुवार रात को दो मंजिला स्लेटपोश मकान में आग लग गई। अगजनी से मकान में रखा सामान और मकान पूरी तरह जलकर राख हो गया। अगजनी की घटना से मकान मालिक को डेढ़ लाख रुपए के नुकसान का अनुमान है। हालांकि गनीमत ये रही कि अगजनी में परिवार का कोई भी सदस्य हताहत नहीं हुआ है। डेढ़ लाख रुपए का हुआ नुकसान शुक्रवार सुबह राजस्व विभाग के कर्मचारियों ने मौके पर पहुंचकर नुकसान की रिपोर्ट तैयार करने का कार्य शुरू कर दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार रात को अप्पर बैहली पंचायत के लोअर बैहली गांव की कमला देवी पत्नी स्व. तुला राम के दो मंजिला स्लेटपोश मकान में एकाएक आग लगने से अफरा तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने अपने स्तर पर आग पर काबू पाने का पूरा प्रयास किया। अगजनी में मकान मालिक को करीब डेढ़ लाख रुपयों के नुकसान का अनुमान है। परिवार को दी गई फौरी राहत तहसीलदार सुंदरनगर अंकित शर्मा ने आगजनी की पुष्टि करते हुए बताया कि पंचायत अप्पर बैहली में दो मंजिला स्लेटपोश मकान में आग लगने से करीब डेढ़ लाख रुपयों के नुकसान का अनुमान है। मौके पर राजस्व विभाग के कर्मियों द्वारा हुए नुकसान का आकलन करते हुए रिपोर्ट तैयार की जा रही है। वहीं पीड़ित परिवार को पांच हजार रुपए की फौरी राहत प्रदान की गई है। स्थानीय लोगों ने बुझाई आग घटना को लेकर कांग्रेस पार्टी के अनुसूचित विभाग के प्रदेश उपाध्यक्ष ब्रह्मदास चौहान ने बताया कि अगर जीपनुमा फायर ब्रिगेड मिल गई होती तो शायद यह घर जलने से बच जाता। क्योंकि इस जगह के लिए एम्बुलेंस रोड बना हुआ है। ऐसे में इस जगह पर बड़ी फायर ब्रिगेड नही आ सकती है। उन्होंने बताया कि इसके बावजूद ग्रामीणों ने पानी का टैंकर मंगवाकर अपने आप मिलकर आग बुझाई। उन्होंने सुंदरनगर प्रशासन का त्वरित राहत देने पर आभार जताया।
What's Your Reaction?