मछली पकड़ने गए चार युवक नदी में डूबे:तीन को बचाया गया, एक की तलाश जारी
पीलीभीत के बरखेड़ा थाना क्षेत्र के जिरोनिया गांव में मछली पकड़ने गए चार युवक नदी में डूब गए। शुक्रवार देर शाम देवहा नदी के किनारे मछली पकड़ने के दौरान अचानक तेज बहाव में जाने के कारण चारों युवक डूबने लगे। घटना की जानकारी मिलने पर आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत मदद की और तीन युवकों— इतवारी लाल, नेवाराम और बाबूराम— को सुरक्षित निकाल लिया। हालांकि, भगवत शरण गहरे पानी में चले जाने के कारण डूब गए। हादसे की सूचना मिलते ही बरखेड़ा पुलिस मौके पर पहुंची और रातभर युवक की तलाश के लिए अभियान चलाया। शनिवार सुबह से पुलिस ने गोताखोरों की मदद से नदी में डूबे युवक की खोजबीन जारी रखी है, लेकिन अब तक उसका कोई सुराग नहीं लग पाया है। बरखेड़ा थाना अध्यक्ष मुकेश कुमार शुक्ला ने बताया कि खोजबीन का कार्य जारी है और गोताखोर युवक की तलाश में लगे हुए हैं। ग्रामीणों में इस हादसे को लेकर शोक की लहर है और वे डूबे युवक की सुरक्षित वापसी की प्रार्थना कर रहे हैं।
What's Your Reaction?