मथुरा में कुल्हाड़ी से गला काटकर युवक की हत्या:खुलासे के लिए लगाई गईं चार पुलिस टीम, फॉरेंसिक और डॉग स्क्वाड टीम ने जुटाए सबूत
मथुरा में महावन थाना क्षेत्र में शनिवार रात एक दूधिया की कुल्हाड़ी से से गला काटकर निर्मम हत्या कर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मौके पर एसएसपी मथुरा ने पहुंचकर निरीक्षण किया। और खुलासे लिए चार टीम गठित की गई हैं। साथ ही पुलिस घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगालने में जुटी है। हाथरस के थाना मुरसान क्षेत्र के गांव करील निवासी पंकज (26) गांव नगला धनुआ में अपने मामा भोला के यहां रहते थे। पंकज के मामा दूध का काम करते हैं। मामा के साथ में ही पंकज भी दूध का ही कार्य करता था। शनिवार रात पंकज शहर से दूध बांटकर घर लौट रहे थे। पुलिस के अनुसार सीहोरा कारब रोड़ यमुना एक्सप्रेस-वे के माइल स्टोन 115 के पुल के नीचे अज्ञात लोगों ने पंकज की कुल्हाड़ी से गले पर वार कर हत्या कर दी। वहां से गुजर रहे राहगीरों ने पुलिस को इसकी सूचना दी। राहगीरों ने बताया कि पंकज करीब 10 मिनट तक खून से लथपथ जमीन पर तड़पता रहा। आनन-फानन महावन में थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और लहूलुहान शव बरामद किया। घटना की सूचना लगते ही गांव धनुआ के रहने वाले वर्तमान प्रधान भोला भी मौके पर पहुंच गए और भांजे की मौत हो जाने पर फूट-फूट कर रोने लगे। बताया गया कि मृतक पंकज अपने मामा के कपड़े पहनकर दूध बांटने के लिए गया था। जानकारी के अनुसार काफी समय पहले मृतक पंकज के पिता की मौत हो चुकी थी इसके बाद पंकज अपने ननिहाल मामा भोला के यहां काफी समय से रह रहा था। हत्या की जानकारी लगते ही एसएसपी शैलेष कुमार पांडेय ,एसपी देहात त्रिगुण विसेन , एसपी सिटी अरविंद कुमार घटनास्थल पर पहुंच गए और मौके पर पहुंचकर बारीकी से हत्या के कारणों की जांच की। और परिजनों से जानकारी जुटाई गई है। घटना स्थल पर पड़ी मिली कुल्हाड़ी जिस जगह पर पंकज की हत्या हुई वही कुल्हाड़ी पड़ी मिली है जो खून से सनी हुई थी, जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया और जांच के लिए भेजा गया है
What's Your Reaction?