महाकुंभ से पहले ट्रीटमेंट प्लांट शुरू करने के निर्देश:गंगा में गंदगी रोकने के लिए पॉल्यूशन बोर्ड चेयरमैन ने किया निरीक्षण; नकली पौधे देख हुए नाराज
कानपुर में बनकर तैयार 20 एमएलडी ट्रीटमेंट प्लांट को महाकुंभ से पहले पूरी क्षमता से शुरू करने के निर्देश पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के अधिकारियों ने दिए। प्लांट के चलने से गंगा में टेनरी वेस्ट जाने से रोक लगेगी। शुक्रवार को पॉल्यूशन बोर्ड के चेयरमैन डा. आरपी सिंह ने निरीक्षण के दौरान कही। उन्होंने जाजमऊ स्थित रहमान टेनरी का भी निरीक्षण किया। साथ ही प्लांट में सजावटी पौधों के जगह शुद्ध हवा और खुशबू वाले पौध लगाने की बात पर भी जोर दिया। रहमान टेनरी का किया निरीक्षण शुक्रवार को उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के चेयरमैन डा आरपी सिंह निरीक्षण करने पहुंचे। उससे पहले उन्होंने रहमान टेनरी का निरीक्षण किया। जहां पर उन्होंने टेनरी वेस्टेज के बारे में जानकारी की। इसके बाद उन्होंने वाजिदपुर स्थित पंपिंग स्टेशन का भी निरीक्षण किया। फिर वह जटेटा के 20 एमएलडी सीइटीपी प्लांट पहुंचे। सजावटी पौधे हटाने के दिए निर्देश निरीक्षण के दौरान उन्होंने प्लांट के परिसर में सजावटी पौधों के स्थान पर खुशबू और शुद्ध हवा देने वाले पौधों को लगाने का निर्देश दिया। इस दौरान उन्होंने मिक्सिंग प्लांट, इनलेट, आउटलेट भी देखा। निरीक्षण के बाद उन्होंने अधिकारियों के साथ बैठक भी की। जहां पर उन्होंने सभी टेनरियों का कनेक्शन प्लांट से किये जाने और प्लांट को पूरी क्षमता से चलाये जाने की बात पर जोर दिया। कुंभ से पहले काम पूरा करने के निर्देश उन्होंने कुंभ मेले से पहले कामों को पूरा करने का निर्देश दिया। ताकि गंगा में गंदा पानी न जा सके। इस मौके पर उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी अमित मिश्रा, जल निगम के प्रोजेक्ट मैनेजर मोहित चक और जटेटा के सचिव रिजवान नादरी समेत आदि मौजूद रहे।
What's Your Reaction?