महाराष्ट्र के लिए बीजेपी आज अपना संकल्प पत्र जारी करेगी:महायुति मेनिफेस्टो के 10 वादे जारी कर चुकी; MVA ने भी 5 गारंटियां दीं
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी रविवार को अपना घोषणा पत्र (संकल्प पत्र) जारी करेगी। गृह मंत्री अमित शाह खुद घोषणा पत्र को सार्वजनिक करेंगे। इससे पहले 5 अक्टूबर को एकनाथ शिंदे ने महायुति के घोषणा पत्र के 10 प्रमुख वादों का ऐलान किया था। एकनाथ शिंदे ने कोल्हापुर में जनसभा के दौरान कहा था कि विजन महाराष्ट्र 2029 के लिए सरकार बनने के 100 दिनों के भीतर घोषणा पत्र में किए गए वादों को पूरा किया जाएगा। इस दौरान महाराष्ट्र के दोनों डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार भी मौजूद थे। हालांकि, महायुति का संपूर्ण घोषणा फिलहाल सामने नहीं आया है। महायुति के घोषणा पत्र के 10 प्रमुख वादे... 7 नवंबर को MVA ने दी थीं 5 गारंटियां 7 नवंबर को महाराष्ट्र विकास अघाड़ी ने अपने घोषणा पत्र की 5 गारंटियां जारी की थीं। कांग्रेस, शिवसेना (UBT), एनसीपी (शरद) ने मुंबई में महाराष्ट्र स्वाभिमान सभा का आयोजन किया किया। इसमें गठबंधन में शामिल अन्य दलों को भी बुलाया गया था। राहुल गांधी भी इस कार्यक्रम में पहुंचे थे। हालांकि MVA का संपूर्ण घोषणा पत्र अभी जारी नहीं हुआ है। MVA के घोषणा पत्र की 5 गारंटियां... 1. महिलाओं को 3000 रुपए प्रति माह की वित्तीय सहायता मिलेगी, पूरे महाराष्ट्र में सरकारी बसों में मुफ्त सफर की सुविधा दी जाएगी। 2. किसानों के 3 लाख रुपए तक के कृषि लोन माफ किए जाएंगे, लगातार लोन चुकाते आ रहे किसानों को 50 हजार रुपए का प्रोत्साहन भुगतान दिया जाएगा। 3. बेरोजगारों युवाओं को 4 हजार रुपए की मासिक सहायता प्रदान की जाएगी। 4. राज्य के सभी परिवारों को 25 लाख रुपए का हेल्थ इंश्योरेंस, सरकारी अस्पतालों में आवश्यक दवाएं फ्री दी जाएंगी। 5. समाज के पिछड़े और वंचित समुदायों की रक्षा और उनके अधिकारों को सुरक्षित करने के लिए महाराष्ट्र में सामाजिक-आर्थिक जाति जनगणना, जाति जनगणना के बाद आरक्षण पर 50% की सीमा को हटाने का वादा। उद्धव ने कहा था सरकार आई तो धारावी प्रोजेक्ट रोकेंगे उद्धव ठाकरे ने कहा था कि सरकार में आने पर धारावी प्रोजेक्ट को रोकेंगे। धारावी में नया फाइनेंस सेक्टर बनाएंगे। उद्धव ने कहा था कि हम केवल वही वादा करते हैं, जो हम कर सकते हैं। हमने (MVA) जो 5 गारंटी बताई थी, उनमें हम कुछ और योजनाएं घोषणापत्र में जोड़ी हैं। जल्द ही MVA का संपूर्ण घोषणा लॉन्च किया जाएगा। ...................................... भाजपा का झारखंड के लिए संकल्प पत्र: महिलाओं, युवाओं-बुजुर्गों को साधने का प्रयास, फ्री की रेवड़ी पर खर्च होगा 20% बजट झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने अपना घोषणा पत्र जारी किया। इसमें 300 यूनिट बिजली फ्री, 500 रुपए में गैस सिलेंडर देने का ऐलान किया गया। साथ ही महिलाओं को गोगो दीदी योजना के तहत हर माह 2100 रुपए देने का वादा किया गया। युवाओं, महिलाओं और बुजुर्गों को साधने के लिए भाजपा ने हरियाणा के अपने हिट फॉर्मूले को लागू किया। पूरी खबर पढ़ें...
What's Your Reaction?